Sukma Two Drg Jawan Injured In An Ied Blast During Construction Site Vigil Ann
Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी बम (IED Bomb) की चपेट में आने से डीआरजी के 2 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट (Airlift) करने की तैयारी की जा रही है. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका इलाके में डीआरजी, सीआरपीएफ 217 वाहिनी और कोबरा 208 वाहिनी के जवान संयुक्त रूप से सड़क निर्माण में सुरक्षा देने के लिए सलातोंग की ओर निकले हुए थे. इसी दौरान सलातोंग के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी पर दो जवानों का पैर पड़ गया. जिससे प्रेशर बम ब्लास्ट हो गया, बम के ब्लास्ट होने से 2 जवान बम की चपेट में आ गए.
एसपी ने बताया कि साथी जवानों ने घायलों को नजदीकी पुलिस कैंप में पहुंचाया, जहां घायल जवानों का प्राथमिक उपचार किया गया, और इसके बाद जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की तैयारी सुकमा पुलिस के द्वारा की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों जवानों को सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. घायल जवान का नाम टी. लक्ष्मण और के.भीमा बताया जा रहा है.
एक महीने में 10 से अधिक जवान हुए घायल
नक्सलियों द्वारा पहले से प्लांट प्रेशर आईईडी बम और अन्य आईईडी जवानों के लिए काफी घातक साबित हो रहा है. पिछले एक महीने में ही अब तक आईईडी की चपेट में आकर 10 से ज्यादा जवान घायल हो चुके हैं. वहीं दो ग्रामीण और एक जवान की जान भी जा चुकी है. बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए हमेशा से ही आईईडी बम का इस्तेमाल नक्सली करते आए हैं और जवानों को इस आईईडी से काफी नुकसान भी हुआ है.
बस्तर में ग्रामीणों और मवेशियों को भी हो चुका है नुकसान
इसके अलावा नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में इससे पहले भी बस्तर के ग्रामीण व मवेशी भी आ चुके हैं, नक्सलियों का यह आईईडी नक्सल मोर्चे तैनात जवानों और स्थानीय ग्रामीणों के लिए बेहद घातक साबित हो रहा है. इधर दोनों जवानों में से एक जवान की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है और इन्हें बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर एयर लिफ्ट किया जा रहा है.