Indore Double Murder Revealed Hotel Owner And Girlfriend Killed By Accused Couple After Illicit Relations Threat Ann
Indore Double Murder: इंदौर में एक महिला और उसके पति ने अवैध संबंध को लेकर एक होटल व्यवसायी और उसकी प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने रविवार को किया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को एरोड्रम पुलिस स्टेशन अंतर्गत हुई हत्या के मामले में आरोपी दंपति ममता (32) और नितिन पवार (35) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि होटल व्यवसायी रवि ठाकुर (42) और उसकी गर्ल फ्रेंड सरिता ठाकुर (38) की सरिता के घर पर धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी. दोनों के शव नग्न अवस्था में पाए गए थे. खुलासा हुआ है कि सरिता ने ममता को होटल मालिक से मिलवाया था.
रवि को 22 बार मारे गए चाकू
पुलिस ने जानकारी दी है कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 30 वर्षीय महिला ममता उर्फ पिंकी ने अपने पति नितिन के साथ मिलकर शनिवार रात एरोड्रम इलाके में एक होटल मालिक और उसकी महिला मित्र सरिता की सुनियोजित हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. रवि को मारने के लिए उसे करीब 22 बार चाकू से गोदा गया, जबकि सरिता पर तलवार और चाकू से तीन बार वार किया गया.
पकड़ाई गई आरोपी महिला पिंकी ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके पति ने होटल मालिक को मारने की साजिश रची क्योंकि उसके पास पिंकी के अश्लील वीडियो थे और वह वीडियो लीक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने घटना के छह घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
फोर्स एंट्री और संघर्ष के मिले निशान
एडिशनल डीसीपी (जोन-1) आलोक शर्मा ने बताया कि शनिवार रात करीब 8.30 बजे सरिता नरवरिया और रवि ठाकुर अशोक नगर इलाके में अपने किराए के घर पर खून से लथपथ पाए गए थे. मौके पर संघर्ष के निशान और मुख्य दरवाजे से जबरन प्रवेश के निशान भी थे, जिससे पता चलता था कि हत्यारों की संख्या एक से अधिक थी. पुलिस के लिए आरोपी की पहचान करना एक चुनौती थी क्योंकि आरोपी ने खून और सबूत साफ करने की कोशिश की थी. इलाके के 50 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए और 100 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई, तब जाकर हत्या का खुलसा हो सका. पुलिस ने आरोपी महिला ममता उर्फ पिंकी और उसके पति नितिन को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने रवि और सरिता की हत्या करना कबूल भी कर लिया है.
ममता को ब्लैकमेल करता था रवि
पुलिस के मुताबिक, रवि सरवटे बस स्टैंड इलाके में एक होटल मालिक था. वह शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे थे लेकिन उसके अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध थे. पुलिस ने बताया कि वह महिलाओं से संबंध बनाने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करता था. आरोपी ममता और नितिन ने पुलिस को बताया कि रवि ठाकुर के कारण उनके बीच अक्सर विवाद होता था. रवि द्वारा भी ममता को ब्लैकमेल किया जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक हत्या वाले दिन दोपहर करीब 12 बजे ममता और नितिन सरिता के घर पहुंच गए. उन्होंने रवि को मीटिंग के बहाने बुलाया लेकिन उससे पहले उन्होंने तलवार से सरिता की हत्या कर दी. यह बात रवि से छिपा ली थी. जब रवि घर पहुंचा तो नितिन घर में पहले से छिप गया था और ममता ने रवि को अपने कपड़े उतारने को कहा और उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी. इसके बाद नितिन चुपचाप बाहर आया और रवि पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
मृतकों का फोन अपने साथ ले गए ममता और नितिन
आरोपियों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की और उसके बाद एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर घटनास्थल से भाग गए. वे रवि और ममता के मोबाइल फोन अपने साथ ले गए. पुलिस ने कहा कि घर पहुंचने के बाद, आरोपियों ने सबकुछ नष्ट करने के लिए अपने खून से सने कपड़े और मृतक के मोबाइल फोन जला दिए.