Amit Shah Targets Congress And India Alliance Over IT Raids On Dheeraj Sahu
Amit Shah Targets Congress: इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी कर अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद कर ली है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने न सिर्फ इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा है, बल्कि इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला है.
धीरज साहू के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, “मुझे तो आश्चर्य है कि किसी एक सांसद के पास इतना पैसा कैसे मिल रहा है. आजादी के बाद से अब तक किसी सांसद के पास इतना कैश नहीं पकड़ा गया होगा.” उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि एक सांसद के घर से सैंकड़ों करोड़ों रुपये का कैश मिल रहा है और पूरा इंडी अलायंस इस पर मौन है. सभी दल मामले पर चुप बैठे हैं.
‘कांग्रेस की फितरत भ्रष्टाचार’
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तो फितरत ही सदैव भ्रष्टाचार की रही है, लेकिन इस पर तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू , आरजेडी और डीएमके सहित सभी दल खामोश बैठे हुए. अब मुझे समझ आ रहा कि पीएम मोदी के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रचार अभियान चला, वह इसलिए चला क्योंकि उनको अपने कच्चे-चिट्ठे खुलने का डर था.
‘सभी दलों को देना चाहिए जवाब’
उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे गरीब राज्य में इस तरह का भ्रष्टाचार आंखे खोलने वाला है. इतना भ्रष्टाचार होने पर अगर कोई एजेंसी काम न करे तो उसकी क्षमता पर सवाल उठते हैं. मेरा मानना है कि कांग्रेस सहित सभी इंडी दलों को इसका जवाब देना चाहिए.
इस दौरान गृह मंत्री ने कहा, “बीजेपी इस मसले को जन-जन तक ले जाएगी और जागरुकता लाने की कोशिश करेगी. 2014 से हमारी लड़ाई करप्शन के खिलाफ है और इसके खिलाफ मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं.”
अब तक 318 करोड़ की नकदी जब्त
गौरतलब है कि आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ओडिशा और झारखंड के कई ठिकानों पर की गई छापेमारी की गई. आईटी ने अब तक 318 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद कर ली है.
यह भी पढ़ें- आदिवासी वोटर्स ने किया छत्तीसगढ़ में ‘खेला’ तो बीजेपी ने विष्णु देव साय को बना दिया सीएम, आंकड़े दे रहे गवाही