Fashion

Fatehpur Union Minister Targets Opposition Parties On Questioning EVM ANN


Niranjan Jyoti In Fatehpur: तीन राज्यों में मिली जीत के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. उन्होंने विपक्षी दलों के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर उठाए जा रहे सवाल का करारा जवाब दिया. निरंजन ज्योति ने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलने से विपक्षी दल बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार में आने पर ईवीएम को मुद्दा नहीं बनाता है. यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनी. कांग्रेस ने केंद्र में दस वर्षों तक सरकार चलाई.

ईवीएम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करनेवालों को खरी-खरी

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर विपक्ष दलों ने ईवीएम और चुनाव आयोग की निष्पक्षता को नहीं नकारा. अब तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत के बाद विपक्षी दल ईवीएम और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले भारत कहां था और 2014 के बाद का भारत विश्व में जाना जा रहा है. पूरे विश्व में भारत देश की अलग पहचान बनी है. सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपए मिलने पर उन्होंने कांग्रेस को घेरा. साध्वी निरंजन ज्योति ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार कर खजाना जमा कर लिया था.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्ष को घेरा

इनकम टैक्स विभाग के छापे में मिली रकम को देश के निर्माण में लगाना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस से स्पष्टीकरण की मांग की. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान राम के अस्तित्व को नकारनेवाले आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण की बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार नरेंद्र मोदी बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं. विपक्ष की ऊलजलूल हरकतों से बीजेपी का कुछ बिगड़नेवाला नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे गढ़े. 2014 के बाद बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व करेंगे.  

UP Politics: ‘ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा सांड नजर आते हैं’, अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना का भी किया जिक्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *