Manipur Violence Police Arrested Eight Mili One Person Recovered
Manipur Militants Arrest : पिछले सात महीने से जातीय हिंसा की चपेट में रहे मणिपुर में उग्रवादियों की गतिविधियों पर पुलिस लगातार लगाम कस रही हैं. यहां सशस्त्र बलों के खिलाफ हिंसक वारदातों में उग्रवादी संगठनों की संलिप्तता के दावे पहले ही किए जा रहे थे. अब धीरे धीरे इनके गुर्गों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है.
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर पुलिस ने आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने शुक्रवार (8 दिसंबर) को एक छात्र को किडनैप कर लिया था. शनिवार (9 दिसंबर) को इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद इनके चंगुल से 22 वर्षीय उक्त छात्र को छुड़ाया गया है.
कॉलेज के हॉस्टल से छात्रा को किया था किडनैप
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए उग्रवादी पूर्वोत्तर राज्य में एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के सक्रिय कैडर हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस छात्र को इनके चंगुल से बरामद किया गया है उसका नाम लैशराम चिंगलेन सिंह है. वह इंफाल पश्चिम जिले में डीएम कॉलेज ऑफ साइंस के हॉस्टल से शुक्रवार दोपहर को किडनैप हो गया था. इन उग्रवादियों के साथियों ने उसे किडनैप किया था. इसके बाद अपहर्ताओं ने लैशराम की सुरक्षित रिहाई के लिए उसके माता-पिता से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
छात्र के परिजनों ने किया था पुलिस से संपर्क, भारी मात्रा में हथियार बरामद
युवक के माता-पिता से शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के विभिन्न स्थानों में तलाशी अभियान शुरू किया. सूत्रों ने बताया है कि मोबाइल डंपिंग टेक्नोलॉजी और लोकेशन ट्रैकर की मदद से इन उग्रवादियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है और धर दबोचा गया. उन्होंने भारी मात्रा में हथियार एकत्रित कर रखे थे.
आठ गिरफ्तार अपहर्ताओं के कब्जे से एक घातक राइफल, एक एके-47 राइफल, एक.32 पिस्तौल, गोला-बारूद और 13 मोबाइल हैंडसेट बरामद किए गए, मणिपुर पुलिस ने अलग-अलग तलाशी अभियानों में विभिन्न जिलों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए, जिनमें सेल्फ लोडिंग राइफलें और चीनी ग्रेनेड और वॉकी-टॉकी सहित गोला-बारूद शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए उग्रवादियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही उनके ठिकाने कहां हैं, इनके पास हथियार कहां से आते थे, कितने वारदातों को अंजाम दिया है, आदि के बारे में सवाल जवाब हो रहे हैं. माना जा रहा है कि इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है. इसके बाद इनके ठिकानों पर कार्रवाई में मदद मिल सकती.
ये भी पढ़ें :Drugs Smuggling: Manipur से लाकर दिल्ली छात्रों को ऑनलाईन ड्रग्स सप्लाई का भंडाफोड़, 2 गैंग के 6 गिरफ्तार