Fashion

Vasundhara Raje Reach Rishikesh Chidanand Saraswati Ram Katha Rajasthan News Ann


Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने रविवार को ऋषिकेश (Rishikesh) में चिदानंद सरस्वती (Chidanand Saraswati) और मुरलीधर महराज द्वारा आयोजित राम कथा के दौरान लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि हमारे जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. जब चढ़ाव आएं तो बहुत खुश हो जाना और जब उतार आए तो भगवान से भरोसा हटा लेना दोनों ही गलत है. हमें भगवान पर हर हाल में मजबूत भरोसा बनाए रखना चाहिए. 
               
वसुंधरा राजे ने कहा, “जब लगता है कि सब कुछ खत्म हो रहा है, उसी बीच भगवान हमें बचा लेता है. वो सेफ्टी नेट की तरह है. वो हमें बचा लेता है. गिरते वक्त सम्भाल लेता है.” यही नहीं उन्होंने मुरलीधर महराज का भी आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने चिदानंद मुनि को कहा कि आपके साथ अभी राजस्थान में बड़ा काम करना है. मुझे पूरा विश्वास है कि आपका मार्गदर्शन मिलेगा.

राम मंदिर को लेकर कही ये बात
वसुंधरा राजे राम मंदिर को लेकर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि इतने सालों बाद आखिर में हमारे प्रधानमंत्री के प्रयासों से अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर बनने जा रहा है. मुझे नहीं पता कि यहां पर बैठे कितने लोगों ने भगवान राम के मंदिर में जाकर उनके दर्शन किए हैं, लेकिन जब अगले साल मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तब सभी जाकर दर्शन करें. इसके साथ-साथ राजे ने पर्यावरण और जल संरक्षण पर भी बात की.

पर्यावरण और जल संरक्षण पर भी की बात
उन्होंने कहा “पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए काम करना होगा. पर्यावरण और जलसंरक्षण ठीक होने से विकास और मजबूत होगा. रोड चौड़ा करने के लिए बड़े-बड़े पेड़ काटे जा रहे हैं. तकनीक इतनी मजबूत हुई है फिर भी हम उसका इस्तेमाल नहीं करते.” साथ ही उन्होंने अपनी सरकार में जल संरक्षण के लिए गए कार्यों को भी बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पानी के लिए हुए काम का बड़ा असर दिखा. जल स्तर ऊपर आ गया था. उन्होंने कहा कि इन कामों को किया जा सकता है, इसके लिए बहुत पैसे की जरूरत नहीं है. 

Rajasthan: ‘सिंहासन के लिए चल रहा संघर्ष, एक-दूसरे पर चलाए जा रहे तीर’, वसुंधरा राजे ने किस पर कसा तंज?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *