BJP Leader Kunwar Basit Ali Meets Cricket Player Mohammed Shami In Amroha ANN
UP Politics: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली (Kunwar Basit Ali) आज शनिवार को अमरोहा (Amroha) पहुंचे. अमरोहा पहुंचने पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से घर पर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में रिकॉर्ड बनाकर मोहम्मद शमी ने देश का नाम रोशन किया है. बीजेपी नेता ने मोहम्मद शमी को लाखों युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया. उन्होंने कहा कि देश का मान सम्मान बढ़ानेवाले खिलाड़ी का प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी के बूथ अध्यक्ष तक सब उत्साहवर्धन करते हैं.
मोहम्मद शमी से कुंवर बासित अली ने की मुलाकात
बासित अली ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में मुसलमानों को सम्मान मिला है. बीजेपी सरकार खिलाड़ियों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को गले लगाया है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मोहम्मद शमी का सम्मान किया है. इससे देश और दुनिया में सकारात्मक संदेश गया है. बीजेपी सब का साथ सब का विकास और सब का विश्वास साथ लेकर चलती है. उन्होंने देश के प्रतिभाशाली लोगों को पार्टी का साथ देने का आह्वान किया.
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से उनके आवास पर भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के साथ पूरे भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है उनकी प्रतिभा के तेज से देश के लाखों युवाओं को प्रेरणा की ज्योति मिली है। @MdShami11 pic.twitter.com/ZqKBGjoUTO
— Kunwar Basit Ali (@basitalibjp) December 9, 2023
बीजेपी में आने की दावत पर जानिए क्या दिया जवाब
उन्होंने बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का उदाहरण दिया. बासित अली ने कहा कि भविष्य में अभी आगे बहुत संभावनाएं हैं. निश्चित रूप से बीजेपी अगले पचास साल तक सत्ता में रहेनेवाली है. मोहम्मद शमी को बीजेपी में आने की दावत देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं मिलने आया था. आगे भविष्य का फैसला मोहम्मद शमी को तय करना है. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव ने मुसलमानों को छलने का काम किया है.
पिता और चाचा के सपनों को छलनेवाले अखिलेश यादव छलिया हैं. बासित अली ने कहा कि अब मुसलमान किसी के लटकाने भटकाने और छलावे में नहीं आएगा. इस बार मुसलमान बीजेपी के साथ आएगा. बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद बीजेपी नेता मोहम्मद शमी से लगातार मिल रहे हैं. दिल्ली में गृह मंत्री से मोहम्मद शमी की मुलकात हुई. यूपी सरकार के दो मंत्री और बीजेपी विधायक भी मोहम्मद शमी से गांव में मिल चुके हैं. आज यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली शमी से मुलाकात करने घर पर पहुंचे.