Fashion

UP Hardoi Bullies Beat A Woman Her House And Put Feviquick In The Mouth Of Innocent Son Ann


Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में गाली देने से मना करने पर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है. इसके साथ ही महिला के 8 साल के बेटे के मुंह में फेवीक्विक भी डाला है. आरोप है कि महिला को दबंग गाली दे रहे थे, जिसका महिला ने विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी. 

वहीं महिला के बेटे के चिल्लाने पर दबंगों ने उसके मुंह में फेवीक्विक डालकर होंठ चिपका दिए और मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद महिला ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया गया.

बता दें कि हरदोई जिले में थाना और कस्बा मल्लावां के मोहल्ला बाजीगंज में सुधीर गुप्ता का परिवार रहता है. शुक्रवार को सुधीर गुप्ता की पत्नी नेहा गुप्ता बेटे के साथ घर के बाहर खड़ी थी, तभी मोहल्ले के ही रहने वाले कुकू, संदीप, छब्बा और गोलू अकार महिला से गाली गलौज करने लगे. जब महिला ने उन्हें गाली देने से रोका तो सभी ने मिलकर महिला की लात घूंसो से पिटाई कर दी.

इस दौरान मां को पिटता देखकर महिला के 8 साल के बेटे भारत ने उसकी पिटाई का विरोध किया तो दबंगों ने उसके मुंह में फेवीक्विक डालकर होंठ चिपका दिए. महिला के साथ मारपीट और बेटे के मुंह में फेवीक्विक डालकर दबंग मौके से फरार हो गए. महिला पुलिस के साथ बेटे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को भर्ती कर उसका उपचार किया. पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से ‘मिशन 24’ का बिगुल फूंकेंगे सीएम नीतीश कुमार, पूर्वांचल में बढ़ने वाली है NDA की परेशानी?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *