Drugs Smuggling Online Drugs Supply From Manipur To Delhi Students Busted 6 From 2 Gangs Arrested
Delhi News: दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस को ड्रग्स सप्लायरों के दो नेटवर्क का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह नेटवर्क वहां से ड्रग्स की खेप को पहले दिल्ली लाते थे. फिर उस ड्रग्स को दिल्ली-एनसीआर के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई कर, उन्हें नशे की दलदल में धकेलने का काम कर रहे थे. क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में दोनों नेटवर्क यानी गैंग का खुलासा करते हुए कुल छह गांजा सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन दिल्ली-एनसीआर के नामी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र हैं.
49 किलो गांजा और 15 ग्राम एमडीएमए बरामद
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह के अनुसार इन मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मणिपुर के रहने वाले नोगमैधम जशोबन्ता सिंह (36) थियम विक्रांत सिंह (32), गुरुग्राम, हरियाणा के रुद्रांश गुप्ता (33) के रूप में हुई है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के नामी कालेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने बाले छात्रों की पहचान लक्ष्य भाटिया, गिरिक अग्रवाल और खालिद जफर के तौर पर हुई है. इनके कब्जे से क्राइम ब्रांच ने कुल 48 किलोग्राम गांजा, 1.2 किलो जैविक गांजा और 15 ग्राम एमडीएमए बरामद किया है.
सप्लाई के लिए सोशल मीडिया नेटवर्क का करते थे इस्तेमाल
स्पेशल सीपी ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ किए गए एक ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने मोती नगर, दिल्ली में एक घर पर छापा मारा. जहां से नौगमैथम जशोबन्ता सिंह और थियम रविकांत सिंह को दबोच लिया. उनके पास से 45 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पकड़े जाने के दौरान आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि वे हवाई, सड़क और रेल मार्ग के माध्यम से तस्करी कर गंजे की खेप को दिल्ली लाते थे. उनकी निशानदेही पर उनके सहयोगी रुद्रांश गुप्ता को भी 2.78 किलोग्राम गांजे के साथ दबोच लिया गया. वह दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में अपने विभिन्न ग्राहकों को पोर्टर व वी-फास्ट सेवाओं के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई करता था. रुद्रांश वाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों के संपर्क में था. जहां विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्र भी उससे जुड़े हुए थे.
कॉलेज में सप्लाई करने वाले 3 छात्र भी गिरफ्तार
एक अन्य ऑपरेशन में दिल्ली क्राइम ब्रांच एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने ककरोला मोड़ द्वारका में छापामारी कर लक्ष्य भाटिया को दबोचा. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके सहयोगी गिरिक अग्रवाल को गिरफ्तार किया. ये दोनों एनसीआर के विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई करते थे. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने सहयोगी खालिद जाफर के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने खालिद को भी दबोच लिया. वह यूपी के कानपुर से गांजे की खेप लाता था. लक्ष्य भाटिया और खालिद जफर की मुलाकात नोएडा के एक यूनिवर्सिटी में हुई थी. बाद में दोनों मिलकर कॉलेज के छात्रों को ड्रग्स की आपूर्ति करने लगे. लक्ष्य भाटिया, गिरिक अग्रवाल के माध्यम से खालिद जफर से मादक पदार्थ खरीदकर सप्लाई करता था. ये तीनों खुद भी नशे के आदि हैं.
Delhi Acid Attack: Delhi में रेप के आरोपी ने पहले लड़की पर फेंका, फिर तेजाब पी खुद किया सुसाइड
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply