Fashion

BJP Leader Manjinder Singh Sirsa Accused CM Bhagwant Mann For Taking Loan Of Rs 60 Thousand Crores Said AAP Will Ruin Punjab


Punjab News: पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) पर बड़े आरोप लगाए हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से महज 20 महीने में 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया गया है और इसे विज्ञापन और केजरीवाल टूर्स एंड ट्रैवल्स पर बर्बाद कर दिया है. अगर पंजाबी एकजुट नहीं हुए और सीएम की ओर से की गई लूट के खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो आम आदमी पार्टी पंजाब को पूरी तरह से बर्बाद कर देगी.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि पिछले और इस महीने में ही 4 हजार 400 पचास करोड़ रुपये कर्जा लिया गया है. अब तक 60 हजार करोड़ रुपये का कर्जा लिया जा चुका है. बीजेपी नेता ने कहा कि प्रदेश के किसान, मजदूर कर्ज में हैं. उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कोई प्रदेश ऐसा नहीं छोड़ा, जहां के अखबारों में विज्ञापन न लगावाया हो, चुनावों के दौरान जा-जाकर खर्च न किए हो. इसकी वजह से पंजाब कर्ज के बोझ के तले दब गया है. आम आदमी पार्टी पंजाब का कर्जा चुकाने की बात कर सत्ता में आई थी, लेकिन अब 60 हजार करोड़ रुपये का कर्जा और चढ़ा दिया है. इसी स्पीड से कर्जा और लेते गए तो पंजाब पर 10 लाख करोड़ रुपये का कर्जा चढ़ जाएगा. कई पीढ़ियां से कर्जा नहीं उतार सकेंगी.  

राज्यपाल मांग चुके हैं 50 हजार करोड़ के कर्ज का हिसाब

बता दें कि इससे पहले पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी पंजाब पर कर्ज को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं. राज्यपाल की तरफ से पंजाब सरकार से 50 हजार करोड़ रुपये के कर्ज का हिसाब मांगा गया था. इसको लेकर प्रदेश में खूब राजनीति हुई थी. 

यह भी पढ़ें: Punjab Farishtey Scheme: पंजाब में रोड एक्सीडेंट होने पर फरिश्ते पहुचाएंगे अस्पताल, सरकार देगी इतने हजार रुपये





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *