Sukhdev Singh Gogamedi Murder Wife Sheela Shekhawat Ends Dharna Protest After Assurance Of Accused Arrest ANN
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना के अध्यक्ष की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में चल रहा धरना खत्म कर दिया गया है. हत्याकांड वांछितों की 72 घंटे के भीतर गिरफ़्तारी का लिखित आश्वासन मिलने के बाद पत्नी ने धरना ख़त्म कर दिया है. अब धरना खत्म होने के बाद रात में पोस्टमार्टम होगा. सुबह 7 बजे से शव को जयपुर के राजपूत भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. क़रीब 2 घंटे तक सुखदेव सिंह के अंतिम दर्शन का कार्यक्रम चलेगा. फिर सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी ले जाया जाएगा. रास्ते में जगह-जगह लोग श्रद्धांजलि देंगे.
शीला शेखावत बोलीं- आपका संघर्ष रंग लाया
लिखित आश्वासन पर सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने माइक हाथ में लेकर कहा कि आपका संघर्ष रंग लाया. हमें अभी उच्च अधिकारियों ने बताया कि श्याम नगर थाने के एसएचओ और दूसरे पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कल गोगमेड़ी में अंतिम दर्शन होंगे. 10 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में श्रद्धांजलि दी जाएगी. बता दें कि मंगलवार को करणी सेना के अध्यक्ष की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. पुलिस ने हरियाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस कमीश्नर बीजू जॉर्ज के नेतृत्व में बुधवार को परिवार की तरफ से स्थानीय विधायक और सर्व समाज के नेताओं ने एक बैठक की जिसमें पोस्टमार्टम करने पर सहमति बनी.
फरवरी में ही किया गया था अलर्ट
पंजाब पुलिस के मुताबिक फरवरी में पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय ने राजस्थान पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा का ‘‘राजस्थान में धार्मिक रूप से प्रेरित दंगे भड़काने के लिए गोगामेड़ी को मारने का इरादा है.’’राजस्थान पुलिस ने कहा था कि गोगामेड़ी की हत्या का एक आरोपी हरियाणा और दूसरा राजस्थान का है.
ये भी पढ़ें: Watch: छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धोए महिलाओं के पैर, देखें वीडियो