Sports

सुपरस्टार पिता को मानते हैं आइडल, बुरी आदतों से हैं अब तक दूर, राखी बंधवाता यह बच्चा है 90s का एक्शन स्टार, पहचाना क्या?



बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें या खुद अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है, जो ब्लैक एंड वाइट है. वहीं इसमें एक बहन अपने भाई को राखी बांधती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में दिख रहे दोनों बच्चे के पापा सुपरस्टार है. जबकि राखी बंधवाता लड़का आज बॉलीवुड में 90 के दशक में एक्शन हीरो के नाम से जाना जाता है, जिसे फैंस बेहद प्यार करते हैं. तो क्या आपने पहचाना कौन है ये एक्टर…

नहीं तो हम आपको बताते हैं यह और कोई नहीं एक्टर सनी देओल हैं, जो अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए दिख रहे हैं. जैसा कि सभी जानते हैं गदर एक्टर के पिता दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र हैं, जो फैंस के दिलों में राज करते हैं. वहीं सनी देओल के लिए भी उनके पिता आइडल से कम नहीं है.

<script

सनी देओल से जुड़ा एक किस्सा है कि पढ़ाई के दौरान वह पिता की जींस पहनते थे और दोस्तों के बीच मेरे पापा ने शोले में पहनी थी. इसका रौब जमाते थे. इसके अलावा वह पार्टियों में जाना जहां कम पसंद करते हैं तो वहीं शराब और सिगरेट से दूर बनाकर रखते हैं. 

गौरतलब है कि एक्टर धर्मेंद्र ने दो बार शादी की हैं, जिनसे पहली पत्नी प्रकाश कौर से उन्हें सनी, बॉबी, अजिता और विजेता हैं जबकि हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं. सनी देओल की बात करें तो उन्होंने 1984 में पूजा देओल से शादी की थी, जिनसे उनके दो बेटे करण देओल और राजवीर देओल हैं. वहीं करण देओल की जल्द ही शादी होने वाली है और सनी देओल ससुर बनने वाले हैं. 

जानें कैसी है शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *