Fashion

Lok Sabha Elections 2024 RLD Can Join Hands With BJP Before Lok Sabha Elections Sanjeev Baliyan Reaction | Exclusive: Lok Sabha चुनाव से पहले BJP के साथ आएगी RLD? संजीव बालियान बोले


भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि केंद्र सरकार ने किसानों के हक में फैसले किए हैं. आज किसानों को अपनी बात रखने की आजादी है. उन्होंने दावा किया कि किसान सरकार से नाराज नहीं हैं. एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में बालियान ने पश्चिमी यूपी की मांग के सवाल पर जवाब दिया. रालोद चीफ जयंत चौधरी के एनडीए में एंट्री पर बालियान ने कहा कि मैं मूल रूप से बीजेपी का हूं. इम्पोर्टेड नहीं हूं. मेरी पार्टी जो फैसला लेगी, मैं उसके पक्ष में हूं. पार्टी को जो ठीक लगेगा वो करेगी. अगर पार्टी को लगता है कि फायदा होगा तो ठीक है, अगर फायदा नहीं है तो नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि ऐसा थोड़े होता है कि मेरी हर बात सरकार मान ले. मैं सांसद भी हूं और मेरे अपने विचार हैं. मैंने अपने विचारों के तहत अपनी बात रखी. इससे पहले मैंने पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट के बेंच की मांग लेकिन नहीं मिली. मुझे साढ़े 9 साल हो गए लेकिन नहीं हुआ. लेकिन मैं पूरी ताकत के साथ अपनी और अपने क्षेत्र की बात रखता हूं.

यह पूछे जाने पर कि वह सीएम बनना चाहते हैं या नहीं… बालियान ने कहा कि मैं सांसद बनकर खुश हूं. मुझे पहले विधानसभा का टिकट नहीं मिला लेकिन लोकसभा का मिला और पहली ही बार में मुझे मंत्री बना दिया गया. राजनीति में महत्वाकांक्षी की कोई सीमा नहीं है.

यह पूछे जाने पर कि बालियान का बतौर केंद्रीय मंत्री प्रभार क्यों बदल जाता है, उन्होंने कहा- जो मुझसे कहा जाता है, मैं वो करता हूं. जहां पार्टी कह देती है, मैं वहां काम करता हूं.

अगर पश्चिमी यूपी उनकी मांग के अनुसार अलग हो गया तो उससे क्या फायदा होगा… इस सवाल पर बालियान ने कहा कि कई बार नेता ज्यादा जनता देखकर बहक जाता है. मुझे यह बात पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए थी. लेकिन अब कह दिया तो कह दिया.

संगीत सोम से रिश्ते के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा कोई विवाद नहीं है. मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं हैं. पश्चिमी यूपी के मुद्दे पर सोम और बालियान में अंतर पर बीजेपी नेता ने कहा कि उनकी और मेरी सोच अलग-अलग हो सकती है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *