News

Tamil Nadu CM MK Stalin Reprimands DMK MP Senthil Kumar Over Using Term Goumutra For Hindi Speaking States


द्रविड़ मुनेत्र काषगम (DMK) और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने हिंदी भाषी राज्यों को गौमूत्र राज्य बताने वाली टिप्पणी पर पार्टी सांसद डी. एन. वी. सेंथिल कुमार को फटकार लगाई है. पार्टी ने मंगलवार (5 दिसंबर) को कहा कि द्रमुक ने हमेशा सार्वजनिक टिप्पणी करते समय सम्मानजनक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया है.

धर्मपुरी से सांसद डी. एन. वी. सेंथिल कुमार की टिप्पणी की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ-साथ द्रमुक की सहयोगी कांग्रेस ने भी तुरंत निंदा की. कांग्रेस के नेताओं ने सांसद से माफी मांगने के लिए कहा. वरिष्ठ द्रमुक नेता और आयोजन सचिव आर. एस. भारती ने कहा कि सांसद ने अपनी टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है.

भारती ने पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से संबंधित संथिल कुमार के संसद में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए आर. एस. भारती ने कहा कि सांसद ने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया था जिसका गलत अर्थ निकलता है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘जानकारी मिलने पर पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री स्टालिन ने सेंथिल कुमार को कड़ी फटकार लगाई.’ भारती ने कहा कि सांसद ने एक बयान जारी कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है और कहा कि उन्होंने किसी विशेष इरादे से यह टिप्पणी नहीं की थी.

क्या बोले थे सेंथिल
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत को लेकर सेंथिल कुमार ने यह टिप्पणी की है. मंगलवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान डीएनवी सेंथिल कुमार ने कहा, ‘इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि बीजेपी की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में है जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं.’ बीजेपी नेताओं ने द्रमुक पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह उत्तर भारतीयों के खिलाफ अपने सहयोगी दल के अपमानजनक बयानों से सहमत हैं.

यह भी पढ़ें:-
ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीया कुमारी में कौन ज्यादा अमीर? सीएम की रेस में हैं बीजेपी के दोनों रजवाड़े नेता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *