News

Omar Abdullah Advice Congress After Chhattisgarh Madhya Pradesh And Rajasthan Defeat


Omar Abdullah Advice To Congress: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पार्टी को आत्मनिरीक्षण और विश्लेषण करने की सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि बीजेपी के एक सांसद ने 2 महीने पहले उनसे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीतने की भविष्यवाणी की थी.

कांग्रेस के सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस को उन जमीनी हकीकतों को समझना चाहिए, जो उसकी हार का कारण बनीं. उन्होंने सलाह दी कि आप सुप्रीम कोर्ट को भूल जाइए और लोकसभा चुनाव की तैयारी कीजिए.

‘हार स्वीकार करने के लिए तैयार रहें’
मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ”चुनाव ऐसे ही होते हैं, कई बार आप जीतते हैं और कुछ जगह हारते हैं. आप केवल उन चुनावों से संतुष्ट नहीं हो सकते जो आप जीतते हैं. आपको भी हार स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए.”
 
‘हार के कारणों का विश्लेषण करने की जरूरत’
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने राजनीतिक दूरदर्शिता की जरूरत की ओर इशारा करते हुए कहा, “कांग्रेस छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हार गई है और सुप्रीम कोर्ट जाने के बजाय उन्हें हार के कारणों का विश्लेषण करने की जरूरत.”

बीजेपी सांसद ने की थी भविष्यवाणी
अब्दुल्ला ने खुलासा किया कि बीजेपी के एक सांसद ने दो महीने पहले छत्तीसगढ़ में पार्टी की जीत की सटीक भविष्यवाणी की थी, जिसे कांग्रेस भांपने में विफल रही. उन्होंने कहा, “बीजेपी के एक सांसद मेरे मित्र हैं. उन्होंने 2 महीने पहले मुझे बताया था कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी चुनाव जीतेगी. उनकी इस बात पर मैं खूब हंसा था.”

हिंदी पट्टी में बीजेपी की पकड़ हुई मजबूत
गौरतलब है कि बीजेपी ने रविवार (3 दिसंबर) को हुई मतगणना में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत हासिल कर लिया और कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर हिंदी पट्टी में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार हो गया.

यह भी पढ़ें- Election Result 2023: तेलंगाना में आखिरी समय में क्यों रद्द हुआ शपथ ग्रहण समारोह, जानिए कौन-कौन कर रहा रेवंत रेड्डी का विरोध



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *