Rajasthan Assembly Election 2023 Result Congress Won In Dholpur BJP In Bharatpur ANN
Rajasthan Assembly Election 2023 Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद भरतपुर संभाग के चार जिलों में से भरतपुर जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. वहीं धौलपुर में बीजेपी का सफाया हो गया है. बाकि दो जिलों में दो – दो सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की जीत हुई. भरतपुर जिले से कांग्रेस का सफाया हो गया है.
भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट में से बयाना विधानसभा सीट पर निर्दलीय और बीजेपी की बागी ऋतु बनावत की जीत हुई है. भरतपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी डॉ.सुभाष गर्ग की जीत हुई है. भरतपुर जिले की बाकि 5 विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है. कुल मिलाकर भरतपुर जिले से कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया है.
धौलपुर जिले से बीजेपी का हुआ सूपड़ा साफ
भरतपुर संभाग के धौलपुर जिले से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. धौलपुर जिले की 4 विधानसभा सीट है. धौलपुर की बाड़ी विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जसवंत गुर्जर की जीत हुई है. बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट दिया था और जसवंत गुर्जर ने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की है. बाकी की तीन विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत हुई है.
बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में आई शोभारानी की हुई जीत
धौलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली शोभारानी कुशवाह की जीत हुई है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में शोभारानी कुशवाह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ कर विधायक बनी थी, लेकिन वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर धौलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. धौलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की शोभारानी की जीत हुई है. धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा से कांग्रेस के संजय जाटव ने बीजेपी के सुखराम कोली को हराया है और राजाखेड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रोहित बोहरा की जीत हुई है.
करौली जिले में बीजेपी और कांग्रेस को मिला दो-दो सीट
भरतपुर संभाग के करौली जिले में बीजेपी और कांग्रेस दो – दो विधानसभा सीट पर जीत कर बराबर रहे है. वर्ष 2018 में बीजेपी के खाते में एक भी सीट नहीं थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने दो विधानसभा करौली और सपोटरा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. करौली विधानसभा सीट पर दर्शन सिंह और सपोटरा विधानसभा सीट पर हंसराज मीणा जीते है. करौली जिले की हिण्डौन और टोडाभीम विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने रिपीट की है. हिण्डौन विधानसभा सीट से कांग्रेस की अनीता जाटव की जीत हुई है और टोडाभीम विधानसभा सीट से कांग्रेस के घनश्याम महर की जीत हुई है. कुल मिलाकर करौली जिले की दो विधानसभा सीट पर बीजेपी और दो विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते है.
सवाई माधोपुर जिले में भी कांग्रेस और बीजेपी को मिला दो – दो सीट
सवाई माधोपुर जिले में भी कांग्रेस और बीजेपी बराबर दो – दो विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. सवाई माधोपुर विधानसभा सीट पर किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस के दानिश अबरार को हराकर जीत दर्ज की है. सवाई माधोपुर की खण्डार विधानसभा से बीजेपी के जीतेन्द्र गोठवाल ने कांग्रेस के अशोक भैरवा को हराया है. सवाई माधोपुर की बामनवास विधानसभा सीट से कांग्रेस की इंदिरा मीणा ने बीजेपी के राजेंद्र मीणा को हराया है और सवाई माधोपुर की गंगापुर सिटी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रामकेश मीणा ने बीजेपी के मान सिंह गुर्जर को हराया है. इस तरह सवाई माधोपुर में बीजेपी और कांग्रेस की दो – दो विधानसभा सीट पर जीत हुई है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: भरतपुर में उत्तर प्रदेश की सियासत का असर, पूर्वी राजस्थान से जीतते हैं बसपा प्रत्याशी