Fashion

Assembly Election Results 2023 Maharashtra Politics BJP Chhattisgarh MP Rajasthan Spirits Are High Disappointment In MVA


Assembly Election Results 2023: देश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में रहे. तीन राज्यों में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की और कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी वहां भी कांग्रेस अपना किला नहीं बचा पाई. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस की सरकार थी वहां भी पार्टी को हार झेलनी पड़ी. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की अगर हम बात करें तो 90 में से 54 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर पांच साल बाद जोरदार वापसी की है. इस चुनाव में कांग्रेस 35 सीटें जीतने में सफल रही, जो 2018 में मिली जीत से 33 कम है. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 164 सीट पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस को एमपी में 65 सीट मिली है.

MVA के नेताओं में मायूसी
बीजेपी की जीत का असर महाराष्ट्र की राजनीति में भी देखा जा रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस की हार से MVA के नेताओं में उदासी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के हौंसले बुलंद हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, हमें अनुमान नहीं था कि ऐसा रिजल्ट आएगा. उन्हें नहीं लगता है कि इसका असर 2024 के चुनाव पर पड़ेगा. सुप्रिया सुले का भी यही मानना है. उन्होंने कहा, सुले ने कहा, लोकसभा और विधानसभा काफी अलग होते हैं. जैसी लड़ाई होगी उसी हिसाब से पता चलेगा कि लोकसभा में क्या होगा. शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, अगर कांग्रेस ने ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत इसके घटक दलों के साथ कुछ सीटें साझा की होतीं तो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे अलग होते. मेरी स्पष्ट राय है कि मध्यप्रदेश का चुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन तहत लड़ा जाना चाहिए था.

बीजेपी के हौंसले बुलंद
तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी और नेताओं के हौंसले बुलंद हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में BJP का अच्छा प्रदर्शन दिखाता है कि लोगों के दिल में क्या है और 2024 के लोकसभा व राज्य चुनावों में इसका दोहराव होगा. वहीं महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बीजेपी की जीत पर कहा,  ”जनता ने तुलना की है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी का 65 सालों का अनाचार, दुराचार और भ्रष्टाचार वहीं, दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण और देश कल्याण की योजनाएं बनीं हैं. जनता का विश्वास मोदी जी पर है.” बीजेपी नेता ने आगे कहा, कांग्रेस के नेताओं को हिमालय में जाकर कुछ दिन तपस्या करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: ‘… तो मध्यप्रदेश में जीत जाती कांग्रेस’, संजय राउत का दावा, ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *