Fashion

Rajasthan Election Result 2023 BJP Rebel Won As Independent Candidates Know Election Result Tally


Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चार बागियों सहित कुल आठ निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के बागी चंद्रभान आक्या चित्तौड़गढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते हैं. बीजेपी ने चित्तौड़गढ़ से आक्या का टिकट काटकर पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को उम्मीदवार बनाया था. चित्तौड़गढ़ से मौजूदा विधायक आक्या ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह को 6,823 वोटों के अंतर से हराया. पांच बार विधायक रहे राजवी तीसरे स्थान पर रहे. 

शिव सीट से जीते रविंद्र सिंह भाटी
बीजेपी ने राजवी को उनकी विद्याधर नगर सीट की जगह चित्तौड़गढ़ भेजा था. विद्याधर नगर सीट पर पार्टी ने सांसद दीया कुमारी को उतारा था. बीजेपी के बागी रविंद्र सिंह भाटी ने शिव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार फतेह खान को 3,950 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अमीन खान तीसरे स्थान पर रहे.

शिव में बीजेपी के स्वरूप सिंह खारा चौथे स्थान पर रहे. इसी तरह डीडवाना सीट पर पूर्व मंत्री यूनुस खान 92,392 वोटों से जीते. यहां कांग्रेस प्रत्याशी चेतन सिंह चौधरी दूसरे और बीजेपी के जितेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे. यूनुस खान को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है. राजे ने झालरापाटन सीट से जीत दर्ज की है.

बयाना से जीती बीजेपी की बागी रितु बनावत
बीजेपी की एक अन्य बागी रितु बनावत ने बयाना सीट पर 40,642 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. यहां कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह दूसरे और बीजेपी के बच्चू सिंह तीसरे स्थान पर रहे. सांचौर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीवाराम चौधरी ने जीत हासिल की. बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और जालौर के सांसद देवजी पटेल को मैदान में उतारा जो तीसरे स्थान पर रहे.

इस सीट पर मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सुखराम विश्नोई दूसरे स्थान पर रहे. चुनाव जीतने वाले अन्य निर्दलीय उम्मीदवार गणेश राज बंसल (हनुमानगढ़) और अशोक कुमार कोठारी (भीलवाड़ा) हैं. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023 Highlights: राजस्थान में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस ने मानी हार, गहलोत बोले- नई सरकार को शुभकामनाएं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *