On Congress Defeat In MP Chhattisgarh Rajasthan Uddhav Thackeray Says Good Sign For Us
Assembly Elections 2023 Results: चार राज्यों में से तीन (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) में कांग्रेस की हार पर शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए यह उनके लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने तर्क दिया कि पिछले विधानसभा चुनाव में इन राज्यों में कांग्रेस जीती थी लेकिन लोकसभा चुनाव में हार गई थी.
क्या कुछ कहा उद्धव ठाकरे ने?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार (3 दिसंबर) को उद्धवा ठाकरे ने कहा, ”हम लड़ेंगे और देश को बचाएंगे. पिछले चुनावों में छत्तीसगढ़, राजस्थान और एमपी में कांग्रेस जीती थी, लेकिन संसद में कांग्रेस चुनाव हार गई थी. यह 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए हमारे लिए एक अच्छा संकेत है.”
Mumbai: On BJP’s win in Rajasthan, Chhattisgarh and Madhya Pradesh, Shiv Sena (UBT) leader and former Maharashtra CM Uddhav Thackeray says, “We will fight and save the country. In past elections in Chhattisgarh, Rajasthan and MP, the Congress had won but in the Parliament, the… pic.twitter.com/dX6ACaIgks
— ANI (@ANI) December 3, 2023
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) 26 दलों वाले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है. वह अगले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होने का भरोसा जताते आ रहे हैं.
बता दें कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की रविवार (3 दिसंबर) को हुई मतगणना में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान नें बीजेपी को जीत मिली है और पार्टी यहां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना के नतीजे कांग्रेस के लिए राहतभरे हैं. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.
कहां किसे कितनी सीटें और वोटशेयर मिला?
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 और कांग्रेस ने 65 सीटें जीती हैं. यहां बीजेपी 48.55 फीसदी वोट मिले और कांग्रेस को 40.40 फीसदी वोट मिले. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों में से 54 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस यहां 35 सीटें ही जीत पाई.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46.27 फीसदी वोट और कांग्रेस को 42.23 फीसदी वोट मिले हैं. राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें और कांग्रेस ने 69 सीटें जीती हैं. राजस्थान में बीजेपी को 41.69 फीसदी और कांग्रेस को 39.53 फीसदी वोट मिले हैं.
तेलंगाना में कांग्रेस ने 64 सीटें जीती हैं, जबकि बीआरएस 39 सीटें जीत पाई है. यहां बीजेपी को 8 सीटें और एआईएमआईएम को 7 सीटों पर जीत मिली है. एक सीट अन्य के खाते में गई है. तेलंगाना में बीआरएस को 37.35 फीसदी, कांग्रेस को 39.40 , बीजेपी को 13.90 और एआईएमआईएम को 2.22 फीसदी वोट मिले हैं.