MP Election Result 2023 Congress Only 4 Seats In Ujjain Division BJP Wins 24 Seats In Ujjain ANN
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर उज्जैन संभाग पर जोरदार प्रदर्शन किया है. उज्जैन संभाग की 29 विधानसभा सीटों में से केवल चार सीट कांग्रेस के खाते में आई है जबकि 24 सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमाया है. इसी तरह एक सीट पर निर्दलीय जीत दर्ज कराई है. विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम इतने चौंकाने वाले आएंगे, इस बात का अंदाजा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भी नहीं था.
उज्जैन संभाग की बात की जाए तो यहां पर केवल चार सीट ही कांग्रेस जीत पाई है उज्जैन संभाग का देवास, शाजापुर और नीमच जिला कांग्रेस मुक्त हो गया है. देवास जिले में सभी पांचों विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है, जबकि नीमच में तीनों विधानसभा सीट एक बार फिर बीजेपी के खाते में आ चुकी है. यदि उज्जैन जिले की बात की जाए तो यहां पर सात में से दो विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है.
उज्जैन जिले की तराना और महिदपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी महेश परमार और दिनेश जैन विजय हुए हैं जबकि शेष सभी पांच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करवा दी है. इसी तरह रतलाम जिले की बात की जाए तो पांच में से चार पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कराई है, जबकि सैलाना विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है. मंदसौर में चार में से तीन सीट बीजेपी के खाते में गई है. मंदसौर से कांग्रेस के प्रत्याशी विपिन जैन ने जिले में कांग्रेस का खाता खोला है. आगर में भी एक विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कराई है. जिले की सुसनेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी भैरव सिंह बापू विजय हुए हैं. शाजापुर जिले की सभी तीन विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में आ गई है.
कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही
रतलाम जिले के आलोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है. यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने जीत दर्ज करवाई है, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के बागी पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज चावला यहां पर तीसरे नंबर पर रहे हैं.