Fashion

MP Election Result 2023 According To The Election Commission So Many Rounds Of Counting Took Place Till 9 Am CM Shivraj Ahead From Budhni Seat


MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश की चुनावी नतीजों का इंतजार खत्म होने वाला है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई ह.. आज साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश की जनता ने यहां का अगले पांच सालों का भविष्य किस पार्टी के हाथों में सौंपा है. मध्य प्रदेश में प्रमुख मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच ही है. हांलांकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बहुजन समाज पार्टी (BSP) समेत कुछ और दल भी मैदान में हैं. सुबह आठ बजे के बाद मतगणना शुरू होने के साथ ही प्रदेश के शुरूआती रूझान आने शुरू हो जाएंगे. इसके बाद दोपहर तक मध्य प्रदेश की तस्वीर साफ होती चली जाएगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में सुबह नौ बजे तकसे 11 सीटों पर बीजेपी आगें है. वहीं एक सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. हालांकि ये मतगणना का शुरूआती दौर है. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी. प्रदेश की चुनावी तस्वीर साफ होती चली जाएगी. बात की जाए बुधनी सीट की को सीएम शिवराज यहां से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने यहां विक्रम मस्ताल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. वही कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे और छिंदवाड़ा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ भी सुबह नौ बजे तक के शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.

मध्य प्रदेश में इस बार 76.62 फीसदी मतदान
बता दें मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान कराया गया. चुनाव आयोग के मुतााबिक, प्रदेश की 230 सीटों पर इस बार 76.62 फीसदी मतदान किया गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में साल 2018 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और सरकार बनाई थी. हालांकि ज्योतिरादित्य सींधिया की बगावत के बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. कांग्रेस को साल 2018 के चुनाव में 114 सीटें हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी को साल 2018 में 109 सीटें हासिल हुई थी.

MP Election Result 2023: काउंटिंग के पहले भगवान की शरण में पहुंचे उम्मीदवार, कुछ समय में हो जाएगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *