MP Election Result 2023 Mahakaushal Seats Result BJP Prahlad Patel Leading Congress Behind
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश महाकौशल जबलपुर में पहले राउंड में पाटन विधानसभा से भाजपा 2811 मतों से आगे है. उत्तर मध्य विधानसभा से भाजपा 3311 मतों से आगे है. बरगी से भी भाजपा 6162 मतों आगे है. कैंट सीट से भाजपा 4115 मतों से आगे है. वही नरसिंहपुर VVIP सीट से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल 1656 से आगे चल रहे हैं. मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी को बहुतमत मिलती नजर आ रही है. एमपी में बीजेपी 130, कांग्रेस 96 और अन्य 4 पर आगे है.
ये भी पढ़ें: MP के रुझानों पर गदगद शिवराज सिंह चौहान, लगाए भारत माता की जय के नारे, किया पूर्ण बहुमत का दावा