Fashion

Rajasthan Assembly Election 2023 Result 41 Candidates In Kota Observers Visit Kota Counting Site Ann


Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के वोटों की मतगणना कल यानी रविवार (3 दिसंबर) से शुरू हो जाएग और तकरीबन सुबह 9 बजे के बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे. कोटा में विधानसभा चुनाव के निर्धारित मतगणना स्थल जेडीबी कॉलेज का शनिवार (2 दिसंबर) सुबह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियोजित पर्यवेक्षक गणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी सहित इससे जुड़े विभिन्न अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. पर्यवेक्षकगण ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए मतगणना कक्षों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन के रास्तों, बैरिकेडिंग व्यवस्था, मतगणना एजेंटों की प्रवेश और बैठक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. 

कोटा में मतगणना के दिन 3 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे, जिससे वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतुष्ट रहें. इसके लिए पहले से ही अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया गया है.. पर्यवेक्षकों ने सभी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न इंतजामों का निरीक्षण किया. कोटा में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहा और अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा. 

लाडपुरा में 267 ईवीएम का इस्तेमाल
कोटा जिले की सभी 6 विधानसभा के प्रत्याशियों ने फीड बैक लेना शुरु कर दिया है. हार जीत का आंकलन किया जा रहा है, तो वहीं कुछ देवी देवताओं का भी शरण ले रहे हैं. कोटा की 6 विधानसभा में 41 प्रत्याशियों का भविष्य 1457 ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है. सर्वाधिक ईवीएम का इस्तेमाल लाडपुरा विधानसभा में हुआ है, यहां 267 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है. इसी तरह सबसे कम ईवीएम का प्रयोग कोटा दक्षिण में हुआ है, यहां 219 ईवीएम मशीनों का उपयोग किया गया है. इसके अलावा पीपल्दा विधानसभा में 232 ईवीएम, सांगोद में 245 ईवीएम, कोटा उत्तर में 237, कोटा दक्षिण में 219 और रामगंजमंडी विधानसभा में 257 ईवीएम में प्रत्याशियों का भविष्य कैद है.

पीपल्द में 299 वीवीपैट का इस्तेमाल
कोटा में वीवीपैट की बात की जाए तो सर्वाधिक वीवीपैट का इस्तेमाल पीपल्दा विधानसभा में हुआ है. यहां पर 299 वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया. जबकी सबसे कम कोटा दक्षिण में 219 वीवीपैट से मतदान कराया गया. इसके अलावा सांगोद में 245, कोटा उत्तर में 242, लाडपुरा में 272 और रामगंजमंडी में 272 वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया.

ये भी पढ़ें: 

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में सीएम की रेस में सबसे आगे कौन? एग्गिज पोल ने किया चौंकाने वाला खुलासा

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *