Fashion

MP Assembly Election Result 2023 Counting Of Votes Will Start From 8 Am Security In Madhya Pradesh Know Complete Details Ann


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए कुछ ही घंटे बचे हैं. सुबह 8 बजे से प्रदेश के सभी 52 जिलों में मतगणना कार्य प्रारंभ हो जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार मतगणना की सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियोंए पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केन्द्र में सुरक्षा मापदण्डों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. मतगणना का दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है.

निर्वाचन पदाधिकारी राजन के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पोस्टल बैलेट के लिए बनाए गए. स्थानीय स्ट्रांग रूम से मतगणना सेंटर में बने पोस्टल बैलेट के स्ट्रॉग रूम में आज दोपहर अपरान्ह 3 बजे के बाद l पोस्टर बैलेट को स्थानांतरित करने की कार्रवाई करेंगे, जिसकी सूचना मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों और अभ्यर्थी एवं उनके मतगणना अभिकर्ता को दी जाएगी. पोस्ट से प्राप्त होने वाले सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलेट मतगणना केन्द्र पर सुबह 8 बजे के पूर्व तक प्राप्त हो सकते हैं. इसके लिए रात्रि में पोस्टल डिपार्टमेन्ट को प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट की डिलेवरी सुबह 8 बजे के पहले मतगणना केन्द्र पर हो जाएं, इसके लिये पोस्टल डिपार्टमेन्ट के नोडल अधिकारी/पोस्टमेन को पास जारी किए गए हैं.

साढ़े 8 बजे से ईवीएम से मतगणना

राजन ने बताया कि मतगणना जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे विधानसभा क्षेत्र वार प्रारंभ होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू होगी. पोस्टल बैलेट की मतगणना के आधे घंटे पश्चात् सबह 8.30 बजे ईवीएम  से मतगणना प्रारंभ होगी. विधानसभा के पोस्टल बैलेट की मतणना समाप्त होते ही अभ्यर्थी वार डाक मतपत्रों के परिणाम की घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड पूरा होने पर नियमानुसार उस राउंड के परिणाम की घोषणा की जायेगी तथा दूसरे राउंड की गिनती प्रारंभ होगी. मीडिया को भी इसकी जानकारी मीडिया सेन्टर में दी जाएगी. 

सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना

निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 51 हजार 259 वरिष्ठ मतदाताओं एवं 12 हजार 93 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया. अत्यावश्यक सेवाओं के एक हजार 113 कर्मियों द्वारा मतदान किया गया. 3 लाख 4 हजार 623 मतदान कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया. मतदान केन्द्र पर ही मतदान के लिये 21 हजार 197 मतदानकर्मियों को ईडीसी जारी किए गए थे. ईव्हीएम की गणना के लिये 4 हजार 369 टेबल और पोस्टल की मतगणना हेतु 692 टेबल लगाए गए हैं. ईवीएम मतगणना हेतु सबसे अधिक 26 राउंड 193.झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 12 राउंड दतिया जिले के 20.सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में होंगे.

ये भी पढ़ें: 

Rajasthan Election 2023: भरतपुर में मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा, 100 मीटर के दायरे में लागू रहेगी धारा 144

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *