Fashion

MP Assembly Elections 2023 Bhopal Celebration Along With Sadness On 3rd December Know Reason ANN


MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए गैस कांड की बरसी 3 दिसंबर को पूरा भोपाल शोक की लहर में डूब जाता है, लेकिन यह पहला अवसर होगा जब 3 दिसंबर को भोपाल में खुशी और गम एक साथ मनाया जाएगा. गैस कांड की बरसी पर अपने परिजनों को खोने वाले परिजन दुख जताएंगे तो वहीं चुनाव परिणाम में जीत हासिल करने वाले नेता, उनकी पार्टी और  परिजन खुशियां मनाएंगे. इन खुशियों के लिए जमकर ढोल नगाड़े बजेंगे तो वहीं आतिशबाजी भी होगी.

भोपाल जिले में 7 विधानसभा आती है, जिनमें हुजूर, नरेला, भोपाल उत्तर, बैरसिया, भोपाल दक्षिण, गोविंदपुरा व भोपाल दक्षिण-पश्चिम. सातों ही विधानसभाओं के परिणाम भी कल सूबे के साथ ही आने वाले हैं. खास यह है कि कल 3 दिसंबर को ही भोपाल गैस कांड की बरसी है. ऐसे में कल राजधानी भोपाल में गम और खुशी का नजारा एक साथ देखने को मिलेगा.

तारीख बदलने की थी मांग

इधर भोपाल में मतगणना की तारीख बदलने के लिए चार प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग से मांग की थी. हालांकि इन चारों ही प्रत्याशियों की इस मांग का असर नहीं हो सका है. चुनाव आयोग से की गई शिकायत में बताया था कि 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी है.

1984 में 3 दिसंबर के दिन ही यह त्रासदी हुई थी, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी. 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, जिसके बाद भोपाल में जश्न का माहौल रहेगा. भोपाल उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी अताउल्ला इकबाल, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश नरवारे, नरेला से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी शमा तनवीर और भोपाल मध्य से समर्थित आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी शमसुल हसन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की थी और कहा था कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को किसी और दिन करने की बात कही थी, लेकिन चारों ही प्रत्याशियों की इस अर्जी की सुनवाई नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव के नतीजों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, बोले- ‘बस 24 घंटे इंतजार करिए…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *