Stray Dogs Attack Case Increased In Guna 561 People Injured Due Stray Dogs Attack Ann
Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. एक दिन में कुत्तों ने 21 लोगों को अपना शिकार बनाया है, जबकि नवंबर के एक महीने में इन आवारा कुत्तों के काटने से 561 लोग अस्पताल पहुंचा चुके हैं. बता दें बीते दिन आवारा कुत्तों ने 21 लोगों को जख्मी किया है. आवारा कुत्तों के काटने से जख्मी हुए लोग जिला अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंचे. आवारा कुत्तों का शिकार हुए लोगों में बच्चे, बुजुर्ग, युवा महिलाएं शामिल हैं. आवारा कुत्तों के बढ़ते आंतक से लोगों में दहशत फैल गई है.
प्रदेश के गुना जिले में कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि बीते नवंबर महीने में इन आवारा कुत्तों के काटने से 561 लोग को जख्मी हो गए हैं. आवारा कुत्तों के काटने से जख्मी हुए यह लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. इसी तरह आवारा कुत्ते के काटने की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरलहो रही है. ये वीडियो प्रदेश के कटनी जिले की बताई जा रही है. हालांकि राह चलते लोगों ने बच्चों को बचा लिया.
जिम्मेदार विभाग मौन
गुना में आवार कुत्तों के जरिये बढ़ते हमलों से पूरे शहर के लोग दहशत में आ गए हैं, बावजूद इन कुत्तों के नियंत्रण के लिए नगर पालिका अब तक कोई विशेष अभियान नहीं चला सकी है. आलम यह है कि शहर में कुत्ते झुंड के रूप में चौक चौराहों पर खड़े रहते हैं और यहां आने जाने वालों पर हमला करते हैं. कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों के बावजूद नगर पालिका की निष्क्रियता से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
कुत्तों के नियंत्रण पर बनाएंगे प्लान
गुना नगर पालिका के इंजीनियर बीबी गुप्ता का कहना है कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में इजाफा हुआ है, यह हमारे भी संज्ञान में आया है. कुत्तों के नियंत्रण के लिए जल्द ही प्लानिंग बनाएंगे. वहीं पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक आरके त्यागी का कहना है कि नगर पालिका अभियान चलाकर कुत्ते पकड़ती है तब पशु डॉक्टर उनकी नसंबंदी कर सकते हैं, इससे कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण होगा.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply