News

Assembly Election 2023 Exit Poll KC Venugopal Said Congress Will Form In Five States


Assembly Election 2023 Exit Poll: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और तीन दिसंबर को इसके रिजल्ट आएंगे. हालांकि, चुनाव से पहले एग्जिट पोल सामने आए गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पांचों राज्य में कांग्रेस सरकार बनाएगी. हमें पूरा भरोसा है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं.

तेलंगना में 30 नवंबर को हुए मतदान के साथ पांचों राज्यों का विधानसभा चुनाव खत्म हो गया. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल की मानें तो मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर सकती है.

वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. सी-वोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से कांग्रेस को 113-137 सीट और बीजेपी को 88-112 सीट मिलने का अनुमान है. 

तेलंगाना में मिल सकती है कांग्रेस को बढ़त
तेलंगाना की बात करें तो सी वोटर सर्वे के अनुसार यहां कांग्रेस बहुमत हासिल कर सकती है. राज्य की 119 सीटों में से कांग्रेस को 49-65, बीआरएस को 38-54, बीजेपी को 5-13 और एआईएमआईएम को 5-9 सीट मिल सकती है.

सर्वे की मानें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होता नजर आ रहा है. यहां की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 41-53 और बीजेपी को 36-48 सीट मिलने का अनुमान है. सर्वे में साफ है कि दोनों ही पार्टी बहुमत के आंकड़े का छू रही हैं, जिससे स्पष्ट है कि यहां मुकाबला कड़ा होने वाला है.

राजस्थान का एग्जिट पोल
एबीपी सी-वोटर सर्वे के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. यहां की 199 सीटों में से बीजेपी को 94-114 सीट और कांग्रेस को 71-91 सीट मिल सकती हैं. राजस्थान में कुल 199 विधानसभा की सीट हैं, जिसमें सरकार बनाने लिए 100 सीटों की जरूरत होती है. इससे पहले मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी को 130 से अधिक सीटें मिलेंगी.

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल में लगे झटके के बीच केसीआर ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, BRS ने आंकड़ों पर कहा- ‘मिलेगी गुड न्यूज’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *