Gonda Bomb Explodes In Hand Of An Innocent Child Police Investigation ANN
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोचा कासिमपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब शौच से वापस आते समय एक मासूम खेत में एक संदिग्ध गोला हाथ में उठाकर बॉल की तरह खेलने लगा, तभी हुए धमाके से उसका दाहिना हाथ उड़ गया है. गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय बच्चे को गोंडा जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
दरअसल करनैलगंज कोतवाली के अंतर्गत कोचा कासिमपुर गांव का रहने वाला 14 वर्षीय लवकुश गुप्ता देर रात घर के पास ही स्थित खेत में शौच के लिए मोबाइल लेकर के गया था. मोबाइल की टॉर्च जलते हुए शौच कर वापस आ रहा था. तभी उसकी निगाह पन्नी में लिपटे हुए बॉल जैसे एक गोले पर पड़ी, तो बच्चे ने उसे जैसे ही हाथ में उठाया और उछाला उसी समय बम हाथ में ही ब्लास्ट हो गया और लव कुश गुप्ता का दाहिना हाथ ब्लास्ट होने से उड़ गया.
लखनऊ किया गया रेफर
लड़के के रोने की आवाज सुनते ही खेत में पहुंचे परिजनों ने घायल लवकुश गुप्ता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. गोंडा जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने लवकुश गुप्ता के दाहिने हाथ में पट्टी बांधी और बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
गेंद समझकर बम को उठाया
वहीं पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि एक 14 वर्षीय बालक शौच के लिए गया हुआ था. धान के खेत में शौच के बाद वापस आ रहा था. वापस आते समय उसने देखा कि एक दूसरे खेत में सुतली बम जैसा पड़ा हुआ है, बॉल समझ कर उसे हाथ में उठा लिया और उछालने पर उसके हाथ में फट गया. जैसा की जांच में पता चला है कि वहां पर सुतली बम जैसा कुछ था, जिससे उसके हाथ में चोट आई है.
बम स्क्वायड टीम कर रही जांच
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति के अनुसार मौके पर बम स्क्वायड टीम को भेजा गया है और पता लगाया जा रहा है की खेत में कहां से सुतली बम आया और कैसे यहां पर फेंका गया. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद पूरे मामले में जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने मांगा केशव प्रसाद मौर्य का इस्तीफा, खुद बताई ये वजह