Fashion

Chandra Shekhar Azad Agricultural University Ragging Senior Attacked With Knife Kanpur Police Registered Case Ann


Kanpur News: सीएसए कृषि विश्वविद्यालय में बीते सोमवार (27 नवंबर) को हॉस्टल में रैगिंग का विरोध करने पर दो सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्र ने मारपीट और चाकू से हमले का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित शिकायत की है. छात्र की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है साथ ही रजिस्ट्रार ने कमेटी का गठन कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

सीएसए कृषि विश्वविद्यालय (Chandra Shekhar Azad University of Agriculture & Technology ) में बीएससी कृषि के पहले सेमेस्टर के छात्र ने अपने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है. छात्र ने आरोप लगाया है कि आरएसआरपी छात्रावास में रहने वाले कृषि स्नातक के सातवें सेमेस्टर के दो सीनियर छात्र बीते सोमवार को उनके तिलक हॉस्टल में रैगिंग करने के लिए आए थे.

रैगिंग का विरोध किया तो चाकू से हमला कर दिया
जब छात्र ने सीनियर्स की रैगिंग का विरोध किया तो उसे जमकर पीटा और उसपर चाकू से हमला कर दिया. छात्र ने मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत के बाद नवाबगंज थाने में भी लिखित शिकायत की है. एडीसीपी आरती सिंह ने बताया कि बुधवार (29 नवंबर) को नवाबगंज पुलिस को एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था. उसके आधार पर मुकदमा पंजिकृत किया गया है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि दोनों सीनियर्स छात्र विश्वविद्यालय के एक बड़े अधिकारी के करीबी हैं.

मामले की जांच कि जा रही है
आरती सिंह ने कहा कि जांच में यदि रैगिंग की बात सामने आती है, तो एफआईआर में रैगिंग की धारा बढ़ाई जाएगी. प्रथम दृष्टया छात्र ने रैगिंग का आरोप लगाया है.वहीं इस पूरे मामले की जांच विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भी कराई जा रही है. जांच में यदि रैगिंग की बात सामने आती है तो सीनियर्स छात्रों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: UP News: भतीजे को बचाने गए सगे भाई को उतारा मौत के घाट, चाकू से हमला कर की हत्या



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *