Congress MP Pramod Tiwari Said Congress Win In Five State Assembly Elections ANN
Assembly Elections 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, जबकि मिजोरम में भी कांग्रेस ही मिली जुली सरकार बनाएगी. उन्होंने स्वीकार किया है कि राजस्थान में संघर्ष जरूर है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाएगी.
वहीं जातीय जनगणना पर पीएम मोदी के इस बयान पर कि मेरे लिए गरीब, महिलाएं और युवा सबसे बड़ी जाति है पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि अगर पीएम मोदी की बातों में सच्चाई है तो हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला. उन्होंने कहा है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. तभी समाज में जातियों की तस्वीर साफ हो सकेगी और उसी के अनुरूप से योजनाएं बनाकर लोगों को लाभ दिया जा सकेगा.
‘पहले भी मायावती ऐसे बयान दे चुकी हैं’
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा आगामी चुनाव में बहुकोणीय संघर्ष होने और मुकाबला संघर्षपूर्ण होने को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि कई बार पहले भी मायावती ऐसे बयान दे चुकी हैं. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मायावती को नसीहत देते हुए कहा है कि आज अकेले चलने का वातावरण नहीं है. उन्होंने कहा है कि आज ध्रुवीकरण का दौर है. एक तरफ एनडीए है और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है.
‘नेता मानने से ही इंकार कर दिया है’
वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य को जिन्नों के सरदार बताए जाने पर कहा है कि मैं नहीं जानता कि प्रमोद कृष्णम कहां से क्यों और क्या बोलते हैं. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रमोद कृष्णम को अपनी पार्टी का नेता मानने से ही इंकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में एएसआई को मिला 10 दिन का और समय, वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला