Fashion

Rajasthan Assembly Elections 2023 EVM Controller Missing In Jodhpur After Voting Ann


Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के जोधपुर में चुनाव के दौरान बड़ी गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है. जोधपुर में मतदान के बाद रिजर्व (EVM इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की कंट्रोल यूनिट गायब हो गई है. कंट्रोल यूनिट के चोरी होने की शिकायत उदय मंदिर थाने में दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को मतदान के ठीक अगले दिन यानी 26 नवंबर से ये कंट्रोल यूनिट गायब है. 

विधानसभा चुनाव के तहत राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ही मतदान के तुरंत बाद EVM स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करा दी गईं थीं. हालांकि इतनी सुरक्षा के बावजूद भी राजस्थान से EVM का कंट्रोलर चोरी होने का गंभीर मामला सामने आया है. कंट्रोलर चोरी होने के बाद सेक्टर अधिकारी ने उदयमंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस संवेदनशील मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक कंट्रोलर की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी, अब तक हाथ खाली

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के उदयमंदिर पुलिस थानाधिकारी प्रेम दान रतनू ने चुनाव के बाद EVM का कंट्रोलर चोरी होने के इस मामले में एबीपी लाइव से खास बातचीत की और बताया कि EVM कंट्रोलर चोरी को लेकर सेक्टर अधिकारी पंकज ने शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत 26 नवंबर को दर्ज करवाई गई थी. अभी इसकी जांच जारी है. उन्होंने बताया कि जांच के लिए पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही EVM कंट्रोलर को प्राप्त कर लिया जाएगा.

बता दें कि ये EVM कंट्रोलर जोधपुर शहर विधानसभा सीट के एक सेक्टर का था. सूत्रों से मिलीं जानकारी EVM कंट्रोलर चोरी के मामले में जिम्मेदार को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही EVM कंट्रोलर की तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है. 

Rajasthan Election 2023: वसुंधरा के गढ़ में महज 18 वोट से चूक गया ये पोलिंग बूथ, नहीं तो बन जाता 100 फीसदी वोटिंग का रिकॉर्ड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *