Fashion

Shimla News Fine On Wearing Fancy Helmet In Himachal Pradesh HP Hindi News Ann


Fancy Helmet Fine in Himachal Pradesh: इन दिनों सोशल मीडिया पर स्क्रोलिंग करने के दौरान आपने भी अजीबो-गरीब हेलमेट पहनने वाले बाइक राइडर्स के वीडियो देखे होंगे. इस तरह के हेलमेट पहनकर बाइकर्स आम लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने का भी यह एक आसान तरीका है. ऐसे बाइकर्स भले ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश में लगे हो, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस विभाग इसका चालान भी कर सकता है.

बाइकर को महंगा पड़ गया एक्सपेरिमेंट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कुछ बाइकर्स इस तरह के हेलमेट का इस्तेमाल करते हुए रोड पर नजर आ रहे थे. परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए ऐसे ही एक बाइकर का चालान किया. हेलमेट पर अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट करने वाले इस बाइकर के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही बाइक पर नंबर प्लेट. परिवहन विभाग ने मोटर व्हीकल के तहत चालान कर इस बाइकर को अच्छा-खासा सबक सिखाया. शिमला के घोड़ा चौकी के नजदीक इसका चालान हुआ है.

परिवहन विभाग की युवाओं से अपील
परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप ने कहा कि इस तरह के अजीबो-गरीब हेलमेट पहनकर सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है. इस तरह के हेलमेट देखकर अन्य वाहन चालकों का ध्यान भटकता है. ध्यान भटकने से किसी भी तरह का हादसा हो सकता है. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि इस तरह के हेलमेट का इस्तेमाल न करें. हेलमेट जान की सुरक्षा के लिए होता है. ऐसे में इसका सही इस्तेमाल ही किया जाना चाहिए. निदेशक अनुपम कश्यप ने कहा है कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

इसलिए ऐसा कर रहे हैं कुछ युवा
मौजूदा दौर सोशल मीडिया का दौर है. युवाओं में सोशल मीडिया का अत्यधिक क्रेज है. युवा व्लॉगिंग कर सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरना चाहते हैं. ऑनलाइन अच्छा कंटेंट परोस रहे यूटयूबर्स के लिए यह कमाई का भी अच्छा साधन है, लेकिन यहां यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि किसी व्यक्ति को इससे कोई नुकसान न हो. ऑनलाइन सेंसेशन बनाने के लिए किए जाने वाला या काम दूसरे की जान पर भी भारी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें

Himachal News: 19 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानें- यहां क्यों हैं दो विधानसभा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *