PM Modi Had A Telephonic Conversation With The Workers Who Have Been Successfully Rescued From The Silkyara Tunnel
Uttarkashi Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को सफलतापूर्वक निकाले जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उन्हें कुछ समय के लिए रखा जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी ने रेस्क्यू किए गए मजदूरों से फोन पर बात की. उन्होंने मजदूरों से उनका हाल चाल भी जाना.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को फोन किया और मजदूरों की सुरक्षित निकासी पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से मजदूरों की स्थिति की जानकारी भी ली.
धामी ने उन्हें बताया कि पहले मजदूरों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा और उसके बाद उन्हें अपने घर वापस भेजा जाएगा. धामी में पीएम मोदी को मजदूरों की वापसी के लिए किए गए इंतेजाम के बारे में भी विस्तार से बताया.
मजदूरों को ले जाया गया अस्पताल
धामी ने कहा कि उन्होंने पीएम को बताया कि रेस्क्यू के बाद सभी 41 मजदूरों को पहले चिन्यालीसौड़ के अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी जांच की जाएगी. इस दौरान मजदूरों के परिवार के सदस्य भी चिन्यालीसौड़ जाएगें. इसके बाद राज्य सरकार उन्हें अपने घर भेज देगी. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने व्यवस्था भी कर ली है.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन के कारण ही यह रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो सका है. उन्होंने कहा, ”केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी एजेंसियों के समन्वय से हम 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे.”
12 नवंबर को सुरंग में फंस गए थे मजदूर
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 12 नवंबर को सिल्क्यारा टनल में काम कर रहे 41 मजदूर उस समय सुरंग में फंस गए थे, जब सुबह 5.30 बजे अचानक से भूस्खलन हुआ और टनल का एक हिस्सा ढह गया. इसके बाद मजदूरों को निकालने के लिए विदेशों से एक्सपर्ट बुलाए गए औक बड़ी-बड़ी मशीनों से भी काम किया गया और आखिर 17 दिन बाद मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया गया.
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue: वो हाथ किसके हैं जो पहाड़ चीरकर मौत के मुंह में जा रही 41 जिंदगियों को निकाल लाए