Uttarkashi Tunnel Update Workers Came Out Of Silkyara Tunnel Give Reaction Uttarakhand | Uttarkashi Tunnel Collapse: चट्टानों को चीर कर टनल से बाहर आए मजदूर, मीडिया से की बात, कहा
Uttarkashi Tunnel Latest Update: उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का सफल तरीके से बाहर निकाल लिया गया है. टनल से बाहर आने के बाद मजदूरों ने अपने खुशी का इजहार किया है.
टनल से बाहर आए मजदूर ने बताई आप बीती ( Image Source : ABP live )
Uttarkashi Tunnel Collapse Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों से मजदूर फंसे थे. टनल से मजदूरों को निकालने के लिए रविवार को सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ‘ड्रिलिंग’ शुरू की गयी थी. आज यानी मंगलवार (28 नवंबर) को मजदूरों को चट्टानों को चीर कर टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. सबसे पहले झारखंड के निवासी विजय होरो को निकाला गया. दूसरे मजदूर गणपति होरो को भी सुरंग से बाहर निकाला गया है.
इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इन मजदूरों को मलबा भेदकर ड्रिलिंग मशीन के जरिए सुरंग बनाकर निकाला गया, जिसमें 800 एमएम के पाइप डाले गए. इन पाइपों के जरिए एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकाला गया. इन मजदूरों स्ट्रेचर पर लिटाकर रस्सी के जरिये बाहर खींचा गया.
उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को बहुत ही कठिन मेहनत के बाद सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है. यह एक कामयाब मिशन रहा क्योंकि सभी मजदूरों को जिंदा निकाला गया है. टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा. टनल से मजदूर बाहर आने के बाद काफी खुश दिखे. इस दौरान टनल में फंसे मजदूरों ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने खुशी का इजहार किया है. टनल से बाहर आने के बाद एक मजदूर के परिजन ने कहा कि हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि बाकी भी जल्द ही बाहर आएंगे.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: As rescue operation enters final stage, “I’m very very happy”, says kin of a worker who is trapped inside Silkyara tunnel pic.twitter.com/vvBA3XHwS5
— ANI (@ANI) November 28, 2023
“>
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग ऑपरेशन सफल हो गया है. चट्टानों को चीर कर 41 मजदूरों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है. टनल से बाहर आते ही ओडिशा के एक मजदूर ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. बता दें कि सबसे पहले ओडिशा के मजदूर ने मीडिया को रिएक्शन दिया. उसने आगे कहा कि बाकी भी टनल से बाहर निकाले जा चुके हैं. इस दौरान मजदूर ने कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा खुश हूं और सामान लेकर घर जा रहा हूं.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में मजदूरों की जिंदगी की हुई सुबह, जीती गई जंग, सभी 41 श्रमिक बाहर निकले