Fashion

Rajasthan Crime Sanchore Western Rajasthan Man Beat To Death By Girlfriend Family Village Rajasthan Murder ANN


पश्चिमी राजस्थान के सांचौर जिले से एक शादीशुदा आशिक के प्रेम प्रसंग का ख़ौफ़नाक मामला सामने आया है. शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया तो प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पीट पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में युवती और उसकी मां समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी करने व न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने शव लेने से भी इंकार कर दिया है. 

मामला सांचौर के चितलवाना पुलिस थाना क्षेत्र का है. घटना रविवार करीब शाम 7:00 बजे रणोदर गांव में हुई थी. जानकारी के अनुसार सांचौर शहर निवासी नरेंद्र (27) पुत्र रूपचंद धोबी रविवार की शाम रणोदर गांव में अपने दोस्त के साथ एक युवती से मिलने के लिए उसके घर गया था.

इस दौरान युवती के परिजनों ने नरेंद्र को पकड़कर मारपीट की जिससे नरेंद्र गंभीर घायल हो गया. इस घटना के बाद नरेंद्र को उसके परिजन सांचौर के निजी अस्पताल लेकर गए. लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे गुजरात रेफर किया गया. गुजरात के अस्पताल में उपचार के दौरान घायल युवक नरेंद्र की मौत हो गई. उसके बाद शव को लेकर परिजन सांचौर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दलित समाज के लोग मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए.

चितलवाना पुलिस थाना अधिकारी पन्नालाल प्रजापत ने बताया कि युवक से मारपीट की सूचना मिली थी. नरेंद्र 27 वर्ष पुत्र रूपचंद धोबी की मौत के बाद शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. रविवार देर रात से पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबीश देकर युवती उसकी मां व मामा सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है. युवती से सांचौर पुलिस थाने में पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ और जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार नरेंद्र शादीशुदा था. जिसके दो बच्चे हैं. नरेंद्र कपड़े धोने और प्रेस करने का काम करता था.

मृतक नरेंद्र का छोटा भाई गोविंदराम ने बताया कि दोस्त के काम से रणोदर गया था. भाई ने बताया कि घटना से पहले फोन पर बताया था कि वह दोस्त के काम से उसके साथ रणोदर गांव जा रहा है. घटना के बाद सरवाना गांव निवासी ड्राइवर दिलीप राजपूत ने सूचना दी कि उसके भाई नरेंद्र के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. गाड़ी में तोड़फोड़ भी की है. इसके बाद भाई को सांचौर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पालनपुर (गुजरात) अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई भाई ने मेरे स्टाफ के लोगों को मारपीट करने वालों का नाम विपुल और रमेश बताया है.

इसे भी पढ़ें: Kota Student Suicide: कोटा में एक और स्टूडेंट ने की आत्महत्या, NEET की तैयारी कर रहा था बंगाल का छात्र

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *