News

Telangana Election 2023 Asaduddin Owaisi Slams Rahul Gandhi Over Friends Remarks With PM Modi


Asaduddin Owaisi On Rahul Gandhi: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (27 नवंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. ओवैसी ने  राहुल गांधी के यार वाले बयान पर कहा कि बोलने से पहले सोचना चाहिए. 

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”राहुल गांधी को बोलने से पहले सोचना चाहिए. आप 50 साल से ज्यादा की उम्र के हो गए हैं. आपको अकेलापन तंग कर रहा होगा. आप अकेले हैं और 50 साल के हो गए हैं. आपका फैसला है. हम किसी को छेड़ते नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो हम किसी को छोड़ते नहीं हैं. आपकी जबान पर जो यार आ रहा है. आप में कमी है तो किसी को खोज लो.”

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनकी पार्टी में लोग गुलाम बनते हैं. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि लोग एआईएमआईएम के साथ हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला. 

राहुल गांधी ने क्या कहा है?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में रैली करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 दोस्त ओवैसी और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) है.  उन्होंने कहा, ” बीजेपी, केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) और  एआईएमआईएम एक है. पीएम मोदी के 2 दो यार ओवैसी और केसीआर.  केसीआर चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. वहीं पीएम मोदी चाहते हैं कि केसीआर फिर से सीएम बनें.”

राहुल गांधी आए दिन एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताते हैं, लेकिन तेलंगाना विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने इसमें बीआरएस को भी जोड़ दिया है. हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी एआईएमआईएम को उम्मीदवार मुहैया कराती और वो इसे खड़ा करती है. फिर कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को होगी. 

ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी थे महापुरुष, पीएम मोदी हैं युगपुरुष :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *