MP Forest Department Recovered Panther Skin In Chhindwara Three Smugglers Arrested
Panther Skin Recovered in Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सोमवार (27 नवंबर) को तीन लोगों को कथित तौर पर तेंदुए की दो खाल के साथ गिरफ्तार किया गया. इन खालों को आरोपी 15 लाख रुपये में बेचना चाहते थे. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सिवनी जिले की वन विभाग की टीम ने की और देर रात 2:30 बजे पकड़े गए आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए छिंदवाड़ा के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
सिवनी के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सुदेश महिलवाल ने कहा कि एक गुप्त सूचना के बाद एक टीम खरीदार बनकर तीनों आरोपियों के पास गई और उन्हें छिंदवाड़ा के बांका तिराहे से पकड़ लिया. उन्होंने कहा, ‘उनके पास से एक तेंदुए और एक शावक की खाल जब्त की गई है. आरोपियों की पहचान छिंदवाड़ा जिले के निवासी सुरेश इनपानी (53), सुखमन उइके (60) और गांधी भलावी के रूप में हुई है.’ डीएफओ सुदेश महिलवाल ने कहा, ‘इन तेंदुओं का शिकार कहां किया गया था, इसकी जानकारी हासिल करने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपी लगातार अपने बयान बदल रहे हैं. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की जांच जारी है.’
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, आरोपियों के संबंध में वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद विभाग की टीम ने आरोपियों की पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी, इसी दौरान तीनों आरोपी स्कूटी पर सवार होकर जाते हुए दिखाई पड़े. जिसे विभाग की टीम ने जांच के बाद तीनों आरोपियो को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी तेंदुए की खाल पूजा पाठ के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान वन विभाग की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Watch: चुनाव के बाद पहली बार बुधनी पहुंचे सीएम, बारिश में छाता लगाकर साधना सिंह ने सुना शिवराज सिंह चौहान का भाषण