MP Police News Social Media Friend Gangraped With Gwalior Minor Girl
Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाले एक युवक और उसके तीन दोस्तों ने 17 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर रेप किया. पुलिस ने सोमवार (27 नवंबर) को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. उनका कहना है कि पीड़िता दलित है और इस घटना के सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 21 नवंबर को हुई थी, लेकिन चार दिन बाद शिकायत दर्ज कराई गई क्योंकि आरोपी ने पीड़िता को इसका खुलासा न करने की धमकी दी थी. इसलिए वह चुप रही. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि लड़की और उसके परिवार ने पुरानी छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, ‘लड़की की पिछले साल फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. 21 नवंबर को उसका पुरुष मित्र उसे कार में एक सुनसान जंगली इलाके में ले गया.
‘एक आरोपी एक नेता का करीबी रिश्तेदार’
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा के मुताबिक, युवती के मित्र और उसके तीन दोस्तों ने युवती के साथ रेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी.’ उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों एंव बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं 376 (रेप के लिए सजा) और 377 (अप्राकृतिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने दावा किया है कि एक आरोपी एक नेता का करीबी रिश्तेदार है.
फेसबुक से पीड़िता की हुई थी दोस्ती
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, आरोपियों में से एक से पीड़िता की फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी. लगभग एक साल से दोनों एक दूसरे को जानते थे. ये घटना बीते 21 नवंबर की बताई जा रही है. फेसबुक फ्रेंड के बुलाने पर पीड़िता उस पर भरोसा करके मौके पर चली गई. इसी दौरान मौके पर मौजूद सभी आरोपियों ने लड़की का किडनैप कर लिया और उसके साथ रेप किया. शुरुआत में पीड़िता के घर वालों ने लोकलाज के भय से पुलिस में शिकायत नहीं कर रहे थे, लेकिन सगे संबंधियों के कहने पर उन्होंने मामला दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply