Fashion

Delhi-NCR Weather Changed IMD Rain Forecast In Next Two Hours In Many Areas


Delhi-NCR Weathet Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अगले दो घंटो में बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, शहादरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक सहित दिल्ली के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी.

यहां भी हो सकती है बारिश

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोधी रोड और एनसीआर के गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मानेसर में भी बारिश हो सकती है.

न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री हुआ दर्ज

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया था कि सोमवार को शहर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी. विभाग के मुताबिक, सुबह के वक्त शहर में तेज हवा चल रही है.

‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंची वायु गुणवत्ता

दूसरी तरफ दिल्ली में सोमवार को हवा बंद रहने और आसमान में बादल छाए रहने के कारण वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई. राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में दिल्ली और उसके उपनगरों में धुंध की मोटी परत छाई रहने से सुबह आठ बजे दृश्यता घटकर 600 मीटर दर्ज की गई. वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता 800 मीटर थी. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि हवा की गति में मामूली बढ़ोतरी और हल्की बारिश से दिन के दौरान मामूली राहत मिल सकती है.

अधिकारी ने बताया कि शहर में इस तरह की प्रतिकूल वायुमंडलीय परिस्थितियां दो से तीन दिनों तक बनी रह सकती हैं. दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 दर्ज किया गया. 24 घंटे का औसत एक्यूआई प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, जो रविवार को 395, शनिवार को 389, शुक्रवार को 415, बृहस्पतिवार को 390, बुधवार को 394, मंगलवार को 365, सोमवार को 348 और 19 नवंबर को 301 रहा.

ये भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission 2024: डीओई EWS कैटेगरी में बढ़ाई एडमिशन के लिए की तारीख, जानें कब तक और कैसे कर सकते हैं आवेदन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *