Fashion

Basti Police Found Three Death Body On Railway Track And File Case Ann


Basti News: बस्ती में रेलवे ट्रैक पर एक साथ तीन लाश मिलने से सनसनी फैल गई. रविवार की देर शाम टिनिच गौर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 5 साल के मासूम सहित तीन लाशें बरामद हुई हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने बताया कि तीनों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. 

मासूम समेत तीन की मिली लाश 
टिनिच गौर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 5 साल के मासूम सहित तीन लाशें मिली हैं. मृतकों की पहचान रांची के पलिया गांव निवासी मुन्नी लाल (45), सुनील (30) और पिंटू (5) के रूप में हुई है. पुलिस की मानें तो प्रथमदृष्टया ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी भी जा पहुंचे.

हादसे में एक महिला सुरक्षित बच गई 
पुलिस ने बताया कि गौर से बस्ती की तरफ डाउन मालगाड़ी जा रही थी. कैथोलिया गांव के सामने 584/14 संख्या पोल के पास ट्रैक पार करते समय तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन की टक्कर लगने से तीनों की मौत हो गई. हालांकि इन्हीं के साथ जा रही एक महिला सुरक्षित बच गई है. मालगाड़ी के चालक ने स्थानीय स्टेशन को हादसे की जानकारी दी. शव के पास से झोले में कपड़े और अन्य सामान मिला है. प्रभारी निरीक्षक गौर उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया की शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस कर रही पूछताछ 
एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर की सूचना मिलते के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. तीनों की मौत ट्रेन से हादसे के बाद हुई है. एक महिला भी साथ में थी जो बच गई है, उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढे़ं: Dev Deepawali 2023: काशी में देव दीपावली की भव्य तैयारियां, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाई इमारतें, दिखेगा अद्भुत नजारा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *