News

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Slams Devendra Fadnavis Aurangzeb Son Remark Asks Who Are Son Of Nathuram Godse | Aurangzeb Son Remark: फडणवीस के औरंगजेब वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा


Aurangzeb Son Remark: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार (8 जून) को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर पलटवार किया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘महाराष्ट्र के गृह मंत्री फडणवीस बोले कि ये औरंगजेब की औलाद. अच्छा… आपको पूरे मालूम. कौन किसकी औलाद है, ये आपको मालूम है.’

ओवैसी ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि इतने एक्सपर्ट हैं आप. फिर ये गोडसे की औलाद कौन है, बोले. ये आप्टे की औलाद कौन है बोलो.’ ओवैसी का ये बयान महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुए बवाल के बाद सामने आया है. कोल्हापुर में हुए बवाल के बाद अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अचानक पैदा हुईं औरंगजेब की औलादें- फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर समेत अन्य जगहों में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा था, ‘महाराष्ट्र में अचानक कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं. जो औरंगजेब का फोटो दिखाते हैं, औरंगजेब का स्टेटस लगाते हैं. इसके कारण एक दुर्भावना समाज में पैदा हो रही है. इसकी वजह से तनाव भी बन रहा है. सवाल ये है कि अचानक इतनी औरंगजेब की औलादें कहां से पैदा हो रही हैं.’

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ये भी दावा किया कि राज्य के कुछ इलाकों में दंगे जैसे हालात पैदा हो रहे हैं, क्योंकि एक खास समुदाय के लोग औरंगजेब को महिमामंडित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ नेता कह रहे थे कि राज्य में दंगे जैसे हालात बन सकते हैं. इन नेताओं की टिप्पणियों की प्रतिक्रिया में खास समुदाय के युवाओं ने औरंगजेब की तस्वीरें लहराईं. उन्होंने औरंगजेब और टीपू सुल्तान को महिमामंडित किया. ये महज इत्तेफाक नहीं हो सकता.’

फडणवीस ने कहा, ‘क्यों अचानक महाराष्ट्र के कई जिलों में ये तस्वीरें दिखाई गईं? ये आसानी से या अपने आप नहीं होता. और महज इत्तेफाक भी नहीं हो सकता, हमें इस मामले की तह तक जाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें:

Kolhapur Violence: कोल्हापुर में बवाल के बाद अब कैसे हैं हालात, हिंसा के पूरे पैटर्न पर विपक्ष ने उठाए सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *