Fashion

Madhya Pradesh Gajba-e-Hind Modular Found In Dewas NIA Interrogated And Seized Mobile ANN


Madhya Pradesh: पाकिस्तान समर्थित गजबा-ए-हिंद के मॉड्यूलर से जुड़े रहने की आशंका के चलते राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम में देवास जिले के सतवास में छापा मार कार्रवाई की. इस दौरान संदीप लियाकत को एक नोटिस भी जारी किया गया है, जबकि उसका मोबाइल भी जांच के दायरे में लिया गया है. बता दें कि, एनआईए लखनऊ की टीम ने जब कार्रवाई की तो सतवास में खलबली मच गई. 

दरअसल, रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम देवास जिले के सतवास पहुंची. यहां पर मेवाती मोहल्ला इलाके में रहने वाले लियाकत के घर पर छापा मारा गया. सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि, एनआईए की टीम सतवास में आई थी और लियाकत नामक युवक से पूछताछ के बाद वापस लौट गई. बताया जा रहा है कि, लियाकत अभी बीमार चल रहा है. उस पर गजबा ए हिंद का मॉड्यूलर होने का कथित आरोप है. एनआईए की टीम ने उसका मोबाइल भी जांच के दायरे में लिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि, यदि मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक चीजें मिलती है तो लियाकत की मुश्किलें बढ़ सकती है. 

लियाकत का नहीं है कोई आपराधिक रिकॉर्ड 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से आई एनआईए की टीम में प्रदीप कुमार यादव, अनिल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने लियाकत को एक नोटिस भी थमाया है. इस दौरान सतवास के दो लोगों को गवाह भी बनाया गया है. वहीं अभी लियाकत की भूमिका की जांच हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि, आने वाले समय में लियाकत को एनआईए के बुलावे पर हाजिरी देना पड़ सकती है.

सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि, मेवाती मोहल्ला इलाके में रहने वाले लियाकत का स्थानीय थाने में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. इसके अलावा देवास जिले में भी उसका कोई रिकॉर्ड होने की अभी जानकारी सामने नहीं आई है. एनआईए की टीम ने बंद कमरे में लियाकत से बातचीत की है. इसके अलावा उन्होंने क्या जब्त किया है? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: MP Crime News: पति को बंधक बनाकर फर्जी जीआरपी अधिकारियों ने किया गैंगरेप, ट्रेन के इंतजार में बैठी थी महिला

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *