Nawada Firing Young Man Shot By Miscreants Referred To Patna PMCH ANN
नवादा: पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रविवार (26 नवंबर) की रात घर में घुसकर एक बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी. युवक को इलाज के लिए पकरीबरावां के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी मनोज कुमार के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. देर रात गोली चलने से सनसनी इलाके में फैल गई.
गोली चलने से दहशत में है पूरा परिवार
बताया जाता है कि घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी घर में थे. गोली की आवाज सुनकर वे लोग दौड़े. गोली लगने से घायल हुए युवक को लेकर वे लोग अस्पताल पहुंचे. गोली चलने से परिवार दहशत में है. नवादा में डॉक्टर विक्रम कुमार ने युवक का प्राथमिक उपचार किया और फिर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
युवक के सीने में जाकर फंस गई गोली
घायल युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर विक्रम कुमार ने बताया कि गोली उसके सीने में जाकर फंस गई है. बाएं साइड के कंधे के नीचे गोली लगी है. उसकी हालत को देखते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच (पटना) रेफर किया गया है.
घायल युवक ने कहा- किसी से दुश्मनी नहीं
घायल युवक नीतीश ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. सोए अवस्था में मनीष नाम का एक युवक आया और सीधा गोली मारकर फरार हो गया. गोली लगने के बाद हम मौके पर गिर गए. परिवार के लोगों ने फिर अस्पताल में भर्ती कराया है. हमें गोली क्यों मारी गई है इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी रवि भूषण ने बताया कि युवक को गोली लगी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल युवक को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Patna Traffic Advisory: कार्तिक पूर्णिमा पर आज पटना में संभलकर निकलें, गाड़ी से जा रहे हैं बाहर तो देख लें रूट