Attack On Police Team In Agra Who Went To Arrest Accused
Agra Crime News: आगरा (Agra) में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. बदमाशों ने इस बार पुलिस टीम (Police Team) के ऊपर ही हमला कर उनकी वर्दी फाड़ दी. पुलिस अदालत के गैर जमानती वारंट को तामील कराने पहुंची थी. तभी बदमाश ने अपने घर वालों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी. पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
वारंट तमीली कराने गई पुलिस टीम पर हमला
शनिवार को लोहामंडी थाने के पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी, नामजदों और अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, सभी फरार हैं. पुलिस के अनुसार खातीपाड़ा के शानू कुरैशी के खिलाफ अदालत ने एक मामले में गैरजमानती वारंट जारी किया था.
शुक्रवार देर रात पुलिस वारंट को तामील कराने उसके घर पहुंची. पुलिस ने उसे वारंट की जानकारी देते हुए गिरफ्तार कर लिया. यह सूचना मिलने पर आरोपी शानू कुरैशी के परिजन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने और लोगों को भी बुला लिया.
पुलिस टीम पर किया पथराव
पुलिस के मुताबिक इस दौरान वे लोग शानू कुरैशी को छोड़ने की मांग करने लगे. पुलिस ने उन्हें अदालत के आदेश की जानकारी दी. इसके बावजूद उन लोगों ने पुलिसकर्मियों को बाइक से गिरा दिया, उनके साथ मारपीट की और उनपर पथराव कर शानू को उनके कब्जे से छुड़ा ले गए. पुलिस पर हमला, मारपीट, वर्दी फाड़ने के आरोप में शानू कुरैशी उसके भाई के अलावा हाजी मोहम्मद उर्फ बाबू, इमरान कुरैशी, गुलफाम, असलम, तोतला पठान, नदीम और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार लोहामंडी के खातीपाड़ा रहने वाले आरोपी शानू कुरैशी के खिलाफ न्यायालय ने एनआई एक्ट की धारा 138 (चेक बाउंस में लगने वाली धारा) में गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिस पर आलमगंज चौकी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने खातीपाड़ा पहुंची थी. घर के पास की दुकान पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. पुलिसकर्मी उसे बाइक पर बैठाकर थाने ले जा रही थू. तभी आरोपी के परिजन वहां पहुंच गए और आरोपी को छोड़ने की मांग करने लगे.
ये भी पढे़ं: UP News: यूपी पुलिस ने तोड़ी ड्रग माफियाओं की कमर, 1400 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स की जब्त