BPSC Teacher Exam Schedule Released BPSC Announced TRE 2 Examination Dates
पटना: बिहार में शिक्षक भर्ती का पहला चरण पूरा हो चुका है. इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसको लेकर आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बिहार में दूसरे चरण में एक लाख दस हजार (BPSC Teacher) शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. शिक्षक बहाली को लेकर आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक शिक्षक भर्ती (Shikshak Bharti) की परीक्षा 7 से 16 दिसंबर तक होगी. इस बार ओएमआर शीट में बदलाव भी किए गए हैं.
कितने से कितने बजे तक होगी परीक्षा?
बीपीएससी ने बताया है कि शिक्षक भर्ती की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. ये सभी परीक्षाएं प्रदेश भर के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.
ओएमआर शीट में क्या हुआ बदलाव?
इसके साथ ही ओएमआर शीट भी जारी कर दी गई है. इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर यह ओएमआर शीट उपलब्ध है. अभ्यर्थियों के लिए रोल नंबर अंकों में लिखने का विकल्प नहीं दिया गया है. इसके साथ ही विषय भी लिखने के लिए कोई अलग कॉलम का विकल्प नहीं है. इस बार ओएमआर शीट में अभ्यर्थियों को रोल नंबर और विषय के लिए भी गोला भरना होगा. आयोग का कहना है कि प्रथम चरण में अभ्यर्थियों ने रोल नंबर और विषय लिखने में गलतियां की थीं.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड (BPSC Admit Card)
बीपीएससी शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया जाएगा. परीक्षा में सभी विषयों के 150 अंक निर्धारित होंगे और 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को ‘Bihar Teacher Phase 2 Exam 2023’ विकल्प चुनना होगा.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: देवोत्थानी एकादशी के दिन मिली भगवान विष्णु की मूर्ति, होने लगी पूजा, मंदिर के लिए दी गई जमीन