Fashion

Mathura News Mirabai Janmotsav Celebrations In Mathura PM Narendra Modi In Mathura Hema Malini Dance Performance


Mathura News: उत्तर प्रदेश की कृष्णनगरी मथुरा में गुरुवार को संत मीरा बाई की 525वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की और इस खास मौके पर उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन कर पूजा पाठ किया. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ब्रज रज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया.

इस दौरान मथुरा से बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आयोजित कार्यक्रम में मीरा के विरह का मंचन किया. जिसे देख दर्शक दर्शकों की आंखों में आंसु तक आ गए. हेमा मालिनी ने मीरा के विरह का मंचन करते समय अपने डांस के जरिए मीरा को भक्ति मार्ग से उद्वेलित करने के लिए ससुराल वालों की ओर से किस तरह अपमानित किया गया उसका मंचन किया. जिसे देख दर्शक काफी मंत्रमुग्ध नजर आए.

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने दी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति

बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कार्यक्रम के दौरान मीरा की भगवान कृष्ण के लिए अपार भक्ति का अपने नृत्य से मंच पर उकेर दिया. जिसे देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई. इस दौरान उन्होंने प्रेम की पीर और विरह की वेदना का मंचन करने हुए मीरा को जहर का प्याला देने का भ मंचन किया. जहां लोगों ने देखा कि किस तरह कृष्ण भक्ति के लिए मीरा को जहर दिया गया और वह भगवान कृष्ण का नाम लेते हुए जहर पी गईं और उन्हें कुछ भी नहीं हुआ. 

प्रभावित नजर आए पीएम मोदी

वहीं मथुरा में ब्रज रज कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से करते हुए संत मीरा बाई की 525वीं जयंती के अवसर पर ब्रज के सभी संतों को प्रणाम किया. उन्होंने सांसद हेमा मालिनी के डांस परफॉर्मेंस को देख कहा कि ‘मथुरा के ‘ब्रज रज महोत्सव’ में अद्भुत और अलौकिक सांस्कृतिक आयोजन के लिए प्रख्यात अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के साथ ही इससे जुड़े अपने सभी परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार. संत मीराबाई के जीवन के हर पहलू को समर्पित उनकी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया!’

यह भी पढ़ेंः 
Mathura News: मीराबाई जन्मोत्सव में शामिल हुए पीएम मोदी, डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का किया जारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *