Sports

Assembly Elections 2023 Rajasthan BJP Chief CP Joshi Not In Chief Minister Race – सबसे बड़ी खुशी उस दिन होगी जब… : राजस्थान BJP अध्यक्ष CP जोशी बोले- CM पद की रेस में नहीं



राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने NDTV से कहा, “मैं बिल्कुल भी सीएम की रेस में नहीं हूं. पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं पूरी लगन से उसका पालन करना चाहता हूं. हम कमल के निशान के ऊपर चुनाव लड़ रहे हैं. जनता ने मन बना लिया है कि वो कमल के निशान और मोदी जी के चेहरे के साथ जाएंगे. मुझे उस दिन सबसे ज्यादा खुशी होगी, जब हम जीतेंगे और पार्टी जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगी, मैं उसके गले में सबसे पहले माला डालूंगा.”

मोदी मणिपुर नहीं गए लेक‍िन मैच देखने पहुंच गए, टीम जीत जाती तो पूरी मीडिया बाजी करते: प्रियंका गांधी

बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर अटकलें चरम पर

राजस्थान में बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर अटकलें चरम पर हैं. पार्टी ने कई ऐसे नेताओं को मैदान में उतारा है, जो राज्य में वसुंधरा राजे के साथ तालमेल नहीं बिठाते हैं. बीजेपी की तरफ से वसुंधरा राजे को भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होने के बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. इससे कई लोगों ने निष्कर्ष निकाला है कि राजे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज हैं.

इससे जुड़े सवाल पर सीपी जोशी ने NDTV से कहा, “सीएम पद का सवाल क्यों उठ रहा है? पार्टी ने यह नियम बना दिया है कि किसी भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की जाएगी.” उन्होंने कहा, “बीजेपी के प्रचार अभियान के लिए सीएम चेहरे का सवाल ही नहीं उठना चाहिए. बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने फैसला किया है कि वह सीएम चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी ने कर्नाटक या गोवा में सीएम चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ा है, तो राजस्थान को लेकर ये सवाल क्यों उठाया जा रहा है?”

कांग्रेस की गारंटी योजना को बताया शिगूफा

48 वर्षीय सीपी जोशी को इस साल मार्च की शुरुआत में राजस्थान यूनिट का प्रभार सौंपा गया था. कांग्रेस के चुनावी कैंपेन के बारे में भी जोशी ने तमाम सवालों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कांग्रेस की गारंटी योजना को शिगूफा करार दिया. जोशी ने सवाल किया, “कांग्रेस को अपनी गारंटी के लिए पांच साल तक इंतजार क्यों करना पड़ा? कांग्रेस सरकार को अपनी गारंटी पहले देनी चाहिए थी.”

प्रधानमंत्री की भविष्यवाणी, बोले- ‘अब राजस्थान में कभी नहीं बनेगी अशोक गहलोत की सरकार’

कांग्रेस ने नहीं निभाए वादे

सीपी जोशी ने तर्क दिया कि कांग्रेस पार्टी अभी तक अपने पहले के वादों को पूरा नहीं कर पाई है. उदाहरण के तौर पर उन्होंने एक करोड़ मोबाइल फोन के वादे का हवाला दिया. उन्होंने कहा, “पार्टी ने अभी तक सिर्फ 17 लाख फोन दिए है.”

किसानों का नहीं हुआ कर्जा माफ

सीपी जोशी ने इस दौरान किसानों का कर्ज माफ करने वाले कांग्रेस के वादे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई. उन्होंने वादा किया था कि किसानों का कर्ज़ा माफ़ करेंगे, लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया. बेरोज़गारी भत्ता और महिला अपराध को रोकने के वादे किये गए, लेकिन आज कांग्रेस सरकार बेनक़ाब हो गई है.

‘गरीब परिवार से निकले व्यक्ति को गाली देना कांग्रेस की पहचान’, राहुल गांधी के विवादित बयान पर भाजपा का पलटवार

उज्जवला योजना प्रधानमंत्री मोदी लेकर आये

गहलोत सरकार के 500 रुपये के सिलेंडर देने के वादे पर सीपी जोशी ने कहा कि 500 रुपये में से 300 तो केंद्र सरकार दे रही है. उज्जवला योजना तो प्रधानमंत्री मोदी लेकर आये थे. हमने महिलाओं को फ्री सिलेंडर दिया.

पेपर लीक में सरकार शामिल

राजस्थान में हुए पेपर लीक पर सीपी जोशी ने कहा, “कांग्रेस की सरकार में कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले हुए. बीजेपी ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई. पेपर लीक में गहलोत सरकार की संलिप्तता सामने आई है. इसके सबूत भी हैं. सरकार आरोपियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट तक चली गई.”

Rajasthan Election 2023: अग्निवीर योजना ने देश की रक्षा करने के लाखों युवाओं के सपने तोड़ दिए गए: राहुल गांधी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *