Deputy CM Brajesh Pathak Taunted Akhilesh Yadav Samajwadi Party And Congress Ann | UP Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दावा
Banda News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के नैमिषारण्य में प्रशिक्षण शिविर को लेकर हमला किया है. बांदा (Banda) में बीजेपी (BJP) के प्रबुद्ध सम्मेलन में पाठक ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा, “सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाने का काम किया है उन्हें राम भक्त और भगवान कभी माफ नहीं करेंगे.”
ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गांधी जी ने आजाद भारत की परिकल्पना की थी, कांग्रेस ने उनका नाम तो लिया, लेकिन उनके उसूलों को लागू नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. 2024 में भी मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.
समाजवादी पार्टी पर कसा तंज
बांदा में मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विरोधी दलों पर जमकर हमला किया. उनके निशाने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी रहीं. पाठक ने अखिलेश यादव के नैमिषारण्य दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, जब सपा की सरकार थी तब अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चला कर रक्त बहाने का काम सपा ने किया था, आप नैमिषारण्य ही नहीं, कहीं भी चले जाइए आपको राम भक्त और भगवान राम कभी माफ नहीं करेंगे. हत्यारों को पनाह देने का काम हमारी संस्कृति नहीं करती.’
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
ब्रजेश पाठक ने कहा, इन 9 वर्षों में देश और दुनिया में भारत तेजी के साथ बदला है. 2014 से पहले भारत की छवि दुनिया के पैमाने में भ्रष्टाचार करने वाले देश की सूची में बहुत तेजी के साथ ऊपर जा रही थी. भारत माता का दामन दागदार करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के तमाम राष्ट्रों का दौरा किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जो अधूरे काम थे उनको पूरा करने के साथ ही गरीब कल्याण के लिए तमाम योजनाएं देश में चलाई.
डिप्टी सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी योजना जल जीवन मिशन की शुरुआत की. जिसके माध्यम से हर घर तक शुद्ध जल लोगों को पहुंच रहा है, इसमें खासकर बुंदेलखंड के लोगों को प्रधानमंत्री जी ने प्राथमिकता दी है. कांग्रेस पार्टी के नेता कहते थे कि हम 1 रुपये भेजते हैं तो नीचे जाकर 15 पैसे पहुंचते हैं, लेकिन मोदी सरकार में सीधे किसानों के खातों में पूरा पैसा पहुंच रहा है. उन्होंने कहा सपा की सरकार के समय माफियाओं के हौसले बुलंद थे, लेकिन हमारी सरकार ने ऑर्गेनाइज क्रिमिनल के नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम किया है. आज प्रदेश में एक भी माफिया गिरोह सक्रिय नहीं है या तो वह जेल में है या फिर प्रदेश के बाहर है.
लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा
बृजेश पाठक ने कहा, प्रदेश में सभी स्थानों पर मैं गया हूं, भाजपा की लहर है, हर तरफ कमल ही कमल है. विपक्षी दल पूरी तरह से फ्लॉप हैं, सपा की गुंडई और अराजकता से लोग ऊब गए हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2024 में जब लोकसभा का चुनाव होगा तो बीजेपी सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से विजय पताका फहराएगी.
ये भी पढ़ें- Gangster Sanjeev Jeeva: संजय दत्त का बड़ा फैन…डेयरी चलाने वाले का बेटा, कैसे बना गैंगस्टर संजीव जीवा? जानें- कहानी