Bihar Government Employees DA Increased 4 Percent Nitish Kumar Cabinet Takes Big Decision ANN
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता बुधवार (22 नवंबर) को कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. मंत्री परिषद की बैठक में 40 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इनमें 38 एजेंडे हैं तो वहीं दो अतिरिक्त मंत्री परिषद में निर्णय लिए गए हैं. कैबिनेट की बैठक में सरकारी सेवकों के लिए सरकार ने महंगाई भत्ता में इजाफा करने का भी निर्णय भी लिया है. कुल चार फीसद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. यानि डीए को 42 फीसद से बढ़ाकर अब 46 प्रतिशत कर दिया गया.
केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को ही केंद्रीय कर्मचारियों को 4% डीए दे दिया है. केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य सरकार उसे लागू करती रही है लेकिन पिछली दो बैठक से यह चर्चा होती रही है कि 4% डीए पर सरकार फैसला लेगी. अब बुधवार को इस पर निर्णय लिया गया है.