News

IMD Monsoon Update Onset Experts Warn Of Week Arrival Kerala


IMD Monsoon: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों का दावा है कि अगले 48 घंटों के दौरान केरल से मानसून की शुरूआत हो जाएगी. वहीं जलवायु वैज्ञानिकों और मौसम विज्ञानियों ने दावा किया है कि भले ही इस बार देश भर में बारिश लाने वाले इस मानसून की शुरुआत समय पर हो लेकिन यह मानसून अपने पहले हफ्ते में बेहद कमजोर रहेगा.

मानसून की हल्की शुरुआत के पीछे उन्होंने गंभीर चक्रवात बिपरजॉय को कारण बताया है. उनके मुताबिक उस चक्रवात की वजह से केरल में शुरुआती हफ्ते का मानसून धीमा रहेगा. वहीं आईएमडी के वैज्ञानिकों का कहना है कि इन तीन वजहों के कारण मानसून में तेजी रहेगी.

(ए) दक्षिण अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं का असर बना रहना 
(बी) मध्य क्षोभमंडल स्तर पर पछुआ हवाओं की गहराई में वृद्धि
(सी) पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप और केरल के तट पर छाए बादलों में बढ़ोतरी होना

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *